Brokerage Report on BHEL, PNB, Colgate: इस समय शेयर बाजार में दिसंबर तिमाहियों की दौर चल रहा है. कंपनियां दिसंबर तिमाही के अपने नतीजे पेश कर रही हैं. ऐसे में ब्रोकरेज हाउसेज भी अपनी इन कंपनियों पर खरीदारी या बिकवाली वाली की राय दे रहे हैं. अगर आपके पोर्टफोलियो में भी ये शेयर हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि ब्रोकरेज हाउस ने भी क्या राय दी है. बता दें कि इस लिस्ट में BHEL, Colgate, TVS motor, Nippon Life India, PNB, Indus Tower, Jubilant Food जैसे शेयर शामिल हैं. हाल ही में इन शेयरों के तिमाही नतीजे सामने आए हैं और ब्रोकरेज हाउस ने इन पर अपनी राय शेयर की है. 

Colgate पर ब्रोकरेज रिपोर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA ने कोलगेट पर Outperform की रेटिंग जारी रखी है. इस पर 1540 का लक्ष्य दिया गया है. इसके अलावा Jeffries ने इस शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है और 1700 का टारगेट तय किया है. वहीं Nomura ने Neutral की रेटिंग रखी है और टारगेट 1700 रुपए दिया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Nippon Life India पर राय

निप्पान लाइफ इंडिया पर CLSA ने खरीदारी की राय दी है और नतीजों को देखते हुए लक्ष्य को 475 से घटाकर 460 रुपए कर दिया है. 

Indus Tower पर ब्रोकरेज रिपोर्ट

गुरुवार के दिन Indus Tower के तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है. इस पर ब्रोकरेज हाउस ने 320 रुपए का टारगेट तय किया है. कंपनी के तिमाही में रेंटल रेवेन्यू की तर्ज पर सरप्राइज देखने को मिला है. 

BHEL पर ब्रोकरेज रिपोर्ट

BHEL के तिमाही नतीजों के बाद गोल्डमैन सैक्स ने बिकवाली की सलाह दी है. BHEL पर गोल्डमैन सैक्स पर 27 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज कंपनी का मानना है कि कंपनी ने तिमाही नतीजे अच्छे दिए हैं लेकिन बिकवाली की सलाह रहेगी. 

PNB, TVS Motor, Jubilant Food पर ब्रोकरेज रिपोर्ट 

तिमाही नतीजों के बाद मॉर्गन स्टैनली ने पीएनबी पर Equal Weight की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज कंपनी ने इस शेयर पर 53 रुपए का लक्ष्य दिया है. इसके अलावा TVS Motor पर UBS ने 1000 रुपए के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. वहीं जुबिलेंट फूड पर मॉर्गन स्टैनली ने Overweight की रेटिंग को तय किया है और 5000 रुपए का लक्ष्य दिया है.