Brokerage Report on Bharti Airtel: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने हाल ही में इंडसटावर (Indus Tower) में हिस्सेदारी खरीदी है. भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने 4.7 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है. भारती एयरटेल के इस फैसले के बाद से ब्रोकरेज कंपनियों ने इस पर खरीदारी की राय दी है. कई ब्रोकरेज कंपनियां भारती एयरटेल के शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज कंपनियों की माने तो इस शेयर में 30 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है. अगर आप शेयर बाजार में खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस शेयर में दांव लगा सकते हैं. हालांकि हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है लेकिन यहां पर खरीदारी करने की सलाह दी गई है. आइए जानते हैं कि इस डील से भारती एयरटेल के शेयर पर क्या असर पड़ने वाला है. 

Bharti Airtel पर ब्रोकरेज रिपोर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA ने भारती एयरटेल पर खरीदारी की राय दी है. खरीदारी के लिए यहां ब्रोकरेज कंपनी ने 915 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने कहा कि इस डील से भारती एयरटेल को लंबी अवधि में फायदा मिलेगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इसके अलावा Jefferies ने इस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है लेकिन टारगेट प्राइस को कट किया है. टारगेट प्राइस को 910 से घटाकर 860 रुपए कर दिया है. जेफरीज का कहना है कि ये डील वित्तीय तौर पर कामगार है. इससे कंपनी को फायदा मिल सकता है. 

ब्रोकरेज कंपनी CITI की माने तो, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. ब्रोकरेज कंपनी ने इस शेयर पर 875 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी सीटी का मानना है कि इस डील से भारती एयरटेल की वैल्युएशन्स को फायदा मिलेगा. 

मिल सकता है 30% तक का रिटर्न

ब्रोकरेज कंपनियों ने भारती एयरटेल पर खरीदारी की राय दी है और यहां 915 रुपए तक का हाई टारगेट प्राइस दिया है. इंडसटावर में हिस्सेदारी खरीदने के बाद भारती एयरटेल को टावर बिजनेस में फायदा मिल सकता है.