क्‍या आपने भारत बांड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Bharat Bond ETF) में निवेश किया है. इसके दूसरे चरण को 3 गुना से ज्‍यादा Subscription मिला है. इसने करीब 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. Bharat Bond ETF 14 जुलाई को खुला था और यह शुक्रवार को बंद हुआ. इसका साइज 3,000 करोड़ रुपये का था जबकि इसमें 11,000 करोड़ रुपये का ग्रीन-शू विकल्प भी था. इस तरह निर्गम का कुल आकार 14,000 करोड़ रुपये है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने Tweet किया-Bharat Bond ETF के दूसरे चरण को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली. अभी इसका अंतिम आंकड़ा आना बाकी है, जो सोमवार को जारी किया जाएगा. 

बताते चलें कि Bharat Bond ETF की मैच्‍योरिटी 3 साल और 10 साल हैं. दिसंबर, 2019 में इसके पहले चरण में 12,400 करोड़ रुपये जुटाए गए थे. अभी ETF सिर्फ ट्रिपल ए रेटिंग वाले सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के बांड में निवेश करता है. इसमें 5.71% से लेकर 6.82% तक रिटर्न मिलता है. यह रिटर्न मैच्‍योरिटी पर आधारित है.

यह देश का पहला कॉरपोरेट बांड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) है. इस फंड की मैनेजर एडलवाइस एएमसी (Asset management company) के मुताबिक इस ETF में न्यूनतम यूनिट 1,000 रुपये की रखी गई थी. इसमें निवेश करने की सीमा 2 लाख रुपये है.

एडेलवाइस ने कहा था कि वह जुलाई में 14,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए दो नई सीरिज के साथ Bharat Bond ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) की दूसरी किस्त लाएगी.

Zee Business Live TV

Bharat Bond ETF सीरीज के जरिये एडलवाइस म्यूचुअल फंड ने 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव किया था. इसमें मांग के आधार पर 11,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बोली रखने का विकल्प था.

दोनों सीरीज में पहली अप्रैल 2025 और दूसरी अप्रैल 2031 में मैच्‍योर होगी. Bharat Bond ETF कार्यक्रम सरकार की पहल है और एडलवाइस एएमसी को उत्पाद का डिजाइन तैयार करने और उसके प्रबंधन की जिम्मेदारी है.

3 साल के मैच्‍योरिटी पीरियड का ETF, निफ्टी भारत बांड इंडेक्स- अप्रैल, 2023 तक रहेगा जबकि 10 साल की मैच्‍योरिटी पीरियड का ETF, निफ्टी भारत बांड इंडेक्स-2030 तक रहेगा.