Gold Fund: निवेश के लिहाज से सोना वह विकल्प है, जो लंबे समय से निवेशकों को स्थिर रिटर्न देता आया है. समय के साथ इसमें उतार चढ़ाव आ सकता है, लेकिन लॉन्ग टर्म चार्ट देखें तो यह रिटर्न की गारंटी है. मौजूदा समय में धीरे धीरे फिलिकल गोल्ड की बजाए लोगों का रूझान सोने में निवेश के दूसरे विकल्पों की ओर बढ़ रहा है. गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड ईटीएफ के अलावा एक और पॉपुलर विकल्प है कि म्यूचुअल फंड के जरिए सोने में निवेश किया जाए. कई ऐसे गोल्ड फंड हैं, जिन्होंने 3 साल में ही 5 साल की एफडी के मुकाबले डबल रिटर्न दे दिया है. गोल्ड म्यूचूअल फंड रिटर्न का सुरक्षित तरीका भी है, जहां फिजिकल गोल्ड की तरह सोने के रख रखाव का झंझट नहीं होता है.

500 रुपये से कर सकते हैं स्टार्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोल्ड म्यूचुअल फंड ओपन-एंडेड प्रोडक्ट है जो गोल्ड ईटीएफ में निवेश करते हैं. इसमें किसी भी दूसरे म्यूचुअल फंड की तरह की निवेश किया जा सकता है. गोल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश पर भी एक्सपेंस रेश्यो देना पड़ता है, लेकिन इनका एक्सपेंस रेश्यो कम होता है. यानी इसमें निवेश का खर्च कम रहता है. गोल्ड फंड की खासियत है कि इसमें 500 रुपये की रकम के साथ मंथली SIP शुरू की जा सकती है. कई ऐसे गोल्ड फंड हैं, जिन्होंने महज 3 साल में डबल डिजिट में 14 से 15 फीसदी तक रिटर्न दिया है. यानी 3 साल में ही 5 साल की एफडी की तुलना में दोगुने से ज्यादा फायदा.

Kotak Gold Fund

3 साल का रिटर्न: 15.40% फीसदी

1 लाख की वेल्यू: 1.54 लाख रु

कम से कम निवेश: 5000 रुपये

कम से कम एसआईपी: 1000 रुपये

एसेट्स: 968 करोड़

एक्सपेंसे रेश्यो: 0.18%

Axis Gold Fund

3 साल का रिटर्न: 15.03% फीसदी

1 लाख की वेल्यू: 1.52 लाख रु

कम से कम निवेश: 5000 रुपये

कम से कम एसआईपी: 1000 रुपये

एसेट्स: 251 करोड़

एक्सपेंसे रेश्यो: 0.17%

SBI Gold Fund

3 साल का रिटर्न: 14.82% फीसदी

1 लाख की वेल्यू: 1.51 लाख रु

कम से कम निवेश: 5000 रुपये

कम से कम एसआईपी: 500 रुपये

एसेट्स: 1166 करोड़

एक्सपेंसे रेश्यो: 0.10%

HDFC Gold Fund

3 साल का रिटर्न: 14.72% फीसदी

1 लाख की वेल्यू: 1.51 लाख रु

कम से कम निवेश: 5000 रुपये

कम से कम एसआईपी: 500 रुपये

एसेट्स: 1229 करोड़

एक्सपेंसे रेश्यो: 0.15%

Invesco India Gold Fund

3 साल का रिटर्न: 14.60% फीसदी

1 लाख की वेल्यू: 1.50 लाख रु

कम से कम निवेश: 1000 रुपये

कम से कम एसआईपी: 500 रुपये

एसेट्स: 52 करोड़

एक्सपेंसे रेश्यो: 0.16%

(source: value research)

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें