पिछले कुछ समय से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मिडकैप शेयर इस समय डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे हैं. जिसकी वजह से आने वाले समय में मिडकैप शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. आंकड़े बताते हैं कि पिछले कुछ समय से मिडकैप शेयरों में अच्छी खासी गिरावट देखी गई है. जनवरी 2018 में सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने के बाद बड़े बाजार इस समय गिरावट की चपेट में हैं. भारत में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स निफ्टी 50 के आधार पर डिस्काउंट में कारोबार कर रहा है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स पिछले 18 महीनों में 18 फीसदी गिरा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्लेषकों का मानना है कि यह समय मिडकैप शेयरों के लिए अच्छा है. निफ्टी 100 मिडकैप और बीएसई 100 मिडकैप इस समय निफ्टी 50 के आधार पर 15 फीसदी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में कुछ अभी भी म्यूचुअल फंड हैं, जिनकी मिडकैप स्कीमों ने अच्छा रिटर्न निवेशकों को दिया है. इसमें इनवेस्को म्यूचुअल फंड की स्कीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

इनवेस्को इंडिया मिडकैप फंड ने 31 मई 2019 के आधार पर तीन साल में 12.74 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100टीआरआई ने 11.71 फीसदी का लाभ दिया है. पांच साल में इस फंड ने 15.14 फीसदी का लाभ दिया तो निफ्टी बेंचमार्क ने 13.33 फीसदी का लाभ निवेशकों को दिया है. सात साल में 19.71 फीसदी का रिटर्न इनवेस्को इंडिया ने दिया है तो निफ्टी ने 16.06 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस तरह इस फंड ने बेंचमार्क की तुलना में हर अवधि में बेहतर रिटर्न दिया है.

एसआईपी की बात करें तो उपरोक्त फंड ने तीन साल में 7.52 फीसदी का रिटर्न दिया, जबकि निफ्टी मिडकैप टीआरआई के एसआईपी का रिटर्नएक्सआईआरआर 3.25 फीसदी रहा है। पांच साल में फंड ने 9.99 फीसदी का रिटर्न दिया तो निफ्टी ने 8.28 फीसदी तथा सात साल में फंड ने16.06 फीसदी का रिटर्न दिया तो निफ्टी ने 13.18 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस तरह से निवेश इस समय मिडकैप पर फोकस कर सकते हैं.

जानकारों के मुताबिक, निवेशकों को उन फंडों में निवेश करना चाहिए, जिनका खासकर 5-10 सालों की लंबी अवधि में अच्छा प्रदर्शन का रिकॉर्ड हो. अगर उन फंडों ने 5-10 साल में अच्छा रिटर्न दिया है तो इसका मतलब उनके पास मजबूत निवेश की क्षमता है.