Best Smallcap Funds for SIP: बीता 1 साल इक्विटी के अलावा म्यूचुअल फंड मार्केट के लिए भी बेहद शानदार रहा है. इक्विटी म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने वालों को शानदार रिटर्न मिला है. अलग अलग कटेगिरी की बत करें तो 1 साल में रिटर्न देने के मामले में इक्विटी स्मालकैप फंड सबसे अव्वल रहे हैं. इस कटेगिरी में औसत रिटर्न 92 फीसदी के आस पास है. वहीं 3 साल में इस कटेगिरी ने ओवरआल 26.81 फीसदी, 5 साल में 17.59 फीसदी और 10 साल में करीब 20 फीसदी रिटर्न दिया है. यह ज्यादातर कटेगिरी के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन है. संवत 2078 में भी इक्विटी मार्केट क आउटलुक पॉजिटिव है. देश की मैक्रो कंडीशन बेहतर होने और डिमांड बढ़ने से छोटी और मझोली कंपनियों को फायदा हो सकता है. ऐसे में अगर आप SIP के लिए बेस्ट स्मलकैप फंड खोज रहे हैं तो 10 साल के टॉप परफॉर्मर्स पर नलर डाल सकते हैं.

SBI Small Cap Fund

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 साल का SIP रिटर्न: 27% CAGR

5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू: 24.35 लाख रुपये

1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू: 9.69 लाख रुपये

कम से कम निवेश: 5000 रुपये

कम से कम SIP: 500 रुपये

लॉन्च डेट: 9 सितंबर, 2009

लॉन्च के बाद से रिटर्न: 21.31%

कुल एसेट: 10,191 करोड़ (30 सितंबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 1.77% (30 सितंबर, 2021)

Nippon India Small Cap Fund

10 साल का SIP रिटर्न: 26% CAGR

5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू: 23.60 लाख रुपये

1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू: 9.07 लाख रुपये

कम से कम निवेश: 5000 रुपये

कम से कम SIP: 100 रुपये

लॉन्च डेट: 16 सितंबर, 2010

लॉन्च के बाद से रिटर्न: 20.85%

कुल एसेट: 17,282 करोड़ (30 सितंबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 1.78% (30 सितंबर, 2021)

Kotak Small Cap

10 साल का SIP रिटर्न: 24% CAGR

5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू: 21 लाख रुपये

1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू: 6.94 लाख रुपये

कम से कम निवेश: 5000 रुपये

कम से कम SIP: 1000 रुपये

लॉन्च डेट: 24 फरवरी, 2005

लॉन्च के बाद से रिटर्न: 18.30%

कुल एसेट: 5969 करोड़ (30 सितंबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 1.95% (30 सितंबर, 2021)

DSP Small Cap

10 साल का SIP रिटर्न: 23% CAGR

5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू: 20 लाख रुपये

1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू: 7.24 लाख रुपये

कम से कम निवेश: 500 रुपये

कम से कम SIP: 500 रुपये

लॉन्च डेट: 14 जून, 2007

लॉन्च के बाद से रिटर्न: 18%

कुल एसेट: 8306 करोड़ (30 सितंबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 1.83% (30 सितंबर, 2021)

HDFC Small Cap

10 साल का SIP रिटर्न: 20.50 CAGR

5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू: 17.5 लाख रुपये

1 लाख एकमुश्त निवेश की वैल्यू: 5.44 लाख रुपये

कम से कम निवेश: 5000 रुपये

कम से कम SIP: 500 रुपये

लॉन्च डेट: 3 अप्रैल, 2008

लॉन्च के बाद से रिटर्न: 16%

कुल एसेट: 13411 करोड़ (30 सितंबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 1.83% (30 सितंबर, 2021)

(source: value research)