Mutual Funds: कोरोना संकट के इस दौर में इक्विटी का प्रदर्शन बेहद मजबूत रहा है. लार्जकैप शेयरों की बात करें तो बीते 1 साल में इनका प्रदर्शन शानदार रहा है. मिडकैप और स्मालकैप में भी जोरदार तेजी रही है. इससे इक्विटी म्यूचुअल फंड का रिटर्न भी हाई रहा है. हालांकि अब जब पहले से ही इक्विटी में इतनी तेजी आ चुकी है तो निवेशकों के मन में कनफ्यूजन होगा कि कहां पैसा लगाया जाए. जानकार मानते हैं कि ऐसी कंडीशन में लार्जकैप सेग्मेंट सुरक्षित विकल्प होता है. यहां उन कंपनियों में पैसा लगाया जाता है जिनका बेस बड़ा होता है और कैश भरपूर होता है. इनमें बाजार के उतार चढ़ाव का भी ज्यादा असर नहीं होता. लार्जकैप की खासियत है कि इनमें लंबी अवधि में स्टेबल रिटर्न मिलता है.

लार्जकैप फंड: 1 साल 51 फीसदी रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लार्जकैप म्यूचुअल फंड की बात करें तो बीते 1 साल में औसतन 51 फीसदी रिटर्न मिला है. वहीं इस दौरान अलग अलग फंडों में 50 फीसदी से 70 फीसदी तक रिटर्न देखने को मिला है. 3 साल में इस सेग्मेंट में औसत रिटर्न 13.34 फीसदी और 5 साल में औसत रिटर्न 13.74 फीसदी रहा है. हमने यहां 5 लार्जकैप फंड स्कीम के बारे में जानकारी दी है, जिन्होंने बीते 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिए हैं.

Canara Robeco Bluechip

5 साल का रिटर्न: 18%

1 लाख रुपये की 5 साल में वैल्यू: 2.29 लाख रुपये

5000 रु मंथली SIP की वैल्यू: 5 लाख रुपये

कम से कम निवेश: 5000 रुपये

कम से कम SIP: 1000 रुपये

एसेट्स: 3,308 करोड़ (30 जून, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.42%

Axis Bluechip

5 साल का रिटर्न: 17.65%

1 लाख रुपये की 5 साल में वैल्यू: 2.25 लाख रुपये

5000 रु मंथली SIP की वैल्यू: 4.9 लाख रुपये

कम से कम निवेश: 5000 रुपये

कम से कम SIP: 500 रुपये

एसेट्स: 28233 करोड़ (30 जून, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.50%

Mirae Asset Large Cap

5 साल का रिटर्न: 17%

1 लाख रुपये की 5 साल में वैल्यू: 2.17 लाख रुपये

5000 रु मंथली SIP की वैल्यू: 4.7 लाख रुपये

कम से कम निवेश: 5000 रुपये

कम से कम SIP: 1000 रुपये

एसेट्स: 26747 करोड़ (30 जून, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.54%

Sundaram Select Focus

5 साल का रिटर्न: 15.60%

1 लाख रुपये की 5 साल में वैल्यू: 2.06 लाख रुपये

5000 रु मंथली SIP की वैल्यू: 4.6 लाख रुपये

कम से कम निवेश: 100 रुपये

कम से कम SIP: 100 रुपये

एसेट्स: 1283 करोड़ (30 जून, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 1.27%

Kotak Bluechip

5 साल का रिटर्न: 15%

1 लाख रुपये की 5 साल में वैल्यू: 2 लाख रुपये

5000 रु मंथली SIP की वैल्यू: 4.6 लाख रुपये

कम से कम निवेश: 1000 रुपये

कम से कम SIP: 100 रुपये

एसेट्स: 2804 करोड़ (30 जून, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.92%

(Source: value research)