Smallcap Mutual Funds: इक्विटी म्यूचुअल फंड में आने वाली अलग अलग कटेगिरी के तहत स्मालकैप फंड भी शामिल है. फंड हाउन इन स्कीम के जरिए छोटी साइज की कंपनियों में पैसे लगाते हैं. लार्जकैप या लार्ज एंड मिडकैप की तुलना में यह कटेगिरी कुछ रिस्की जरूर है, लेकिन सही स्कीम में पैसे लगाएं तो शानदार रिटर्न हासिल हो सकता है. बाजार में ऐसी कुछ स्मालैप म्यूचुअल फंड स्कीम हें, जिन्होंने निवेशकों पर जमकर पैसे बरसाए हैं. इन्होंने 5 साल में निवेशकों का पैसा 3 गुना तक बढ़ा दिया है. वहीं इनमें सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए भी पैसे लगाने वरलों को शानदार रिटर्न मिला है. इनमें से हमने 5 फंड के बारे में जानकारी दी है. आप खुद इनका रिटर्न चेक कर सकते हैं.

SBI Small Cap Fund

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI Small Cap Fund ने 5 साल में 24 फीसदी सीएजीआर रिटर्न दिया है. यहां निवेशकों का पैसा 5 साल में तीन गुना बढ़ गया है यानी 1 लाख के 3 लाख हो गए. 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू इस दौरान 6 लाख रुपये हो गई. मिनिमम 5000 रुपये से इसमें निवेश कर सकते हैं. वहीं SIP की मिनिमम रकम 500 रुपये मंथली है. 31 अगस्त 2021 तक इस फंड का कुल एसेट्स 9,714 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.84% था.

Nippon India Small Cap Fund

Nippon India Small Cap Fund ने भी 5 साल में पैसा ट्रिपल कर दिया है. 1 लाख की वैल्यू करीब 2.89 लाख रुपये हो गई. 5 साल का रिटर्न 23.5 फीसदी सीएजीआर रहा है. वहीं 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू 6.24 लाख रुपये रही है. मिनिमम 5000 रुपये से इसमें निवेश कर सकते हैं. वहीं SIP की मिनिमम रकम 100 रुपये मंथली है. 31 अगस्त 2021 तक इस फंड का कुल एसेट्स 16,633 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.06% था.

Axis Small Cap Fund

Axis Small Cap Fund ने 5 साल में 23 फीसदी सीएजीआर रिटर्न दिया है. यहां 1 लाख का निवेश 2.85 लाख हो गया. जबकि 5 हजार मंथली SIP की वैल्यू करीब 6.35 लाख रुपये हो गई. इस स्कीम में भी 5000 रुपये से निवेश कर सकते हैं. वहीं SIP की मिनिमम रकम 500 रुपये मंथली है. 31 अगस्त 2021 तक इस फंड का कुल एसेट्स 7095 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.39% था.

Kotak Small Cap Fund

Kotak Small Cap Fund ने 5 साल में 22.5 फीसदी सीएजीआर रिटर्न दिया है. यहां 1 लाख का निवेश 2.75 लाख हो गया. जबकि 5 हजार मंथली SIP की वैल्यू करीब 6.5 लाख रुपये हो गई. इस स्कीम में भी 5000 रुपये से निवेश कर सकते हैं. वहीं SIP की मिनिमम रकम 1000 रुपये मंथली है. 31 अगस्त 2021 तक इस फंड का कुल एसेट्स 5642 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.42% था.

HDFC Small Cap Fund

Kotak Small Cap Fund ने 5 साल में 21 फीसदी सीएजीआर रिटर्न दिया है. यहां 1 लाख का निवेश 2.56 लाख हो गया. जबकि 5 हजार मंथली SIP की वैल्यू करीब 5.5 लाख रुपये हो गई. इस स्कीम में भी 5000 रुपये से निवेश कर सकते हैं. वहीं SIP की मिनिमम रकम 500 रुपये मंथली है. 31 अगस्त 2021 तक इस फंड का कुल एसेट्स 12,913 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.83% था.

(source: value research)