Stocks in News: शेयर बाजार में अब अर्निंग सीजन शुरू हो चुका है. यानी कि बाजार में लिस्टेड कंपनियां अब चौथी तिमाही के अपने नतीजे शेयर कर रही है. ऐसे में उन शेयरों पर भी खासा फोकस रहता है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख ले. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आज ये रहेंगे ट्रिगर्स

Bajaj Finance के शेयर पर नजर रहेगी. कंपनी ने तिमाही नतीजे पेश किए. कंपनी के NII में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. इसके अलावा मुनाफे में तेजी देखने को मिली है. 

AU Small Finance Bank के शेयर पर नजर रहेगी. कंपनी ने तिमाही नतीजे पेश किए. मुनाफे और ब्याज आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है. 

Nippon India AMC के तिमाही नतीजों बेहतर रहे हैं. मुनाफे में 4.9 फीसदी की तेजी और आय में 12 फीसदी की तेजी बढ़ी है. बोर्ड ने 7.5 प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 

UBL के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. तिमाही नतीजों के मुताबिक कंपनी के रेवेन्यू और मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि मार्जिन में गिरावट है. 

Macrotech Developers ने मिले जुले नतीजे पेश किए हैं. कंपनी ने मुनाफे और आय में तो बढ़ोतरी दर्ज की है. हालांकि मार्जिन में गिरावट है. 

Tata Coffee ने अच्छे तिमाही नतीजे पेश किए हैं. हालांकि मुनाफे में 5 फीसदी की गिरावट है लेकिन आय में 11 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. 

बजाज ऑटो, HUL, HDFC AMC, IEX, Persistent Sys, Trent, Indian Hotels अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी

LIC के आईपीओ को लेकर आज 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस है. 

FDC के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. बायबैक का आखिरी दिन है. 37.75 करोड़ शेयर खरीदने की योजना है. 

ABB के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. फाइनल डिविडेंड की एक्स डेट है आज

Campus Activewear IPO का आज दूसरा दिन है. पहले दिन ये आईपीओ 1.24 गुना भरा है. 

Rainbow Children's Medicare IPO आज से खुलेगा. प्राइस बैंड 516-542 रुपए प्रति शेयर तय की गई है. 

Tata Motors के शेयर पर नजर रहेगी. ई बसों के लिए टाटा मोटर्स     की सबसे कम बोली लगी है. End

Tata Power, NTPC जैसे पावर शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. 201 गीगावॉट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची बिजली की मांग. 

Wipro के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. रिजिंग इंटरमीडिएट होल्डिंग्स का अधिग्रहण कर लिया है. 

Endurance Tech के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 1162 रुपए पर 23.73 लाख शेयर खरीदे हैं.