AU Small Finance Bank के शेयरों में आज मिक्स रिएक्शन देखने को मिला है. बैंक ने अपने तीसरी तिमाही के नंबर्स अपडेट किए हैं, जो मजबूत नजर आ रहे हैं. तीसरी तिमाही के अपडेट के बाद से शेयर के लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुआ है. स्माल फाइनेंस बैंक के एसेट अंडर मैनेजमेंट में जहां ग्रोथ रही है. वहीं कलेक्शन एफिसिएंसी बढ़ने से एसेट क्वलिटी में भी सुधार हुआ है. लोन ग्रोथ और डिपॉजिट ग्रोथ के साथ क्रेडिट कार्ड बिजनेस में भी मजबूती अई है. ओवरआल बेहतर बिजनेस एन्वायरमेंट के देखते हुए ब्रोकरेज हाउस मेतीलल ओसवाल ने शेयर में 1400 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर में करंट प्राइस से 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

AUM में दमदार ग्रोथ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस के अनुसार AU Small Finance Bank के एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM में तिमाही आधार पर 10.6% और सालााना आधार पर 26.5 फीसदी की दमदार ग्रोथ रही है. बैंक का AUM 42000 करोड़ रुपये हो गय है. ग्रॉस एडवांस बेसिस पर इसमें तिमाही दर तिमाही 11.9 फीसदी और सालाना आधार पर 33.4 फीसदी की ग्रोथ रही है. बैंक के ओवरआल बिजनेस में बेहतर इंप्रूवमेंट देखने को मिला है. डिस्बर्समेंट मजबूत रहा है. 3QFY22 के दौरान बैंक डिस्बर्समेंट ग्रोथ तिमाही आधार पर 59 फीसदी और सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़कर 8150 करोड़ रुपये पहुंच गया. 

डिपॉजिट ग्रोथ मजबूत

लायबिलिटी फ्रंट पर टोटल डिपॉजिट ग्रोथ सलाना आधार पर 49 फीसदी और तिमाही आधार पर 13.4 फीसदी बढ़कर 44300 करोड़ रुपये रहा. CASA ग्रोथ इस दौरान सालाना और तिमाही आधार 168 फीसदी और 46 फीसदी रह है. CASA रेश्यो सुधरकर 39% रहा है जो 2QFY22 में 30 फीसदी था. एवरेज कस्ट अफ फंड सालाना आधार पर 80bp और तिमाही आधार पर 20bp सुधरकर 5.9 फीसदी रहा है. 

कलेक्शन एफिसिएंसी मजबूत

एसेट क्वलिटी के फ्रंट पर कलेक्शन एफिसिएंसी मजबूत है और यह 3QFY22 के दौरान 105-107 फीसदी रही है. एसेट क्वलिटी में इसके चलते बेहतर सुधर हुआ है. ब्रेकेज हउस का कहना है कि ओवरआल मजबूत ग्रोथ से बिजनेस एन्वायरमेंट बेहतर हुआ है. आगे शेयर शानदार प्रदर्शन कर सकता है. बैंक के क्रेडिट कार्ड बिजनेस में भी मजबूती देखने को मिली है.

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)