Corona काल में देश आत्‍मनिर्भर (Atmanirbhar) होने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. इसके तहत देश में पहली बार हाइड्रोजन-सीएनजी (H CNG) से बसें चलेंगी. राजधानी दिल्ली में इसकी टेस्टिंग चल रही है. इससे न सिर्फ बसों का किराया घटेगा बल्कि पॉल्‍यूशन भी कम होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन बसों से BS-VI इंजन, जितना ही एमिशन होगा. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 50 ऐसी बसों की टेस्टिंग कराई है. प्रधान का कहना है कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IoC) के रिसर्च सेंटर ने H-CNG प्रसंस्करण करने की एक सुगठित प्रौद्योगिकी विकसित की है. 

कंपनी के पास नेचुरल गैस से सीधे एच-सीएनजी निकालने की इस प्रक्रिया का पेटेंट है. प्रधान के मुताबिक कम उत्सर्जन करने के साथ ही H-CNG बेहतर माइलेज भी देती है. 

इंडियन ऑयल के बयान के मुताबिक H-CNG में CNG में 18 प्रतिशत हाइड्रोजन को मिलाया जाता है. इस तरह यह 70 प्रतिशत कम कार्बन मोनो ऑक्साइड उत्सर्जन करता है. वहीं BS-4 मानक वाले भारी वाहन CNG इंजनों के मुकाबले 25 प्रतिशत कम उत्सर्जन करता है.

जानकारों के मुताबिक यह गैस माइलेज को 4 से 5 प्रतिशत बढ़ाती है. H-CNG से राजधानी में 50 BS-iV सीएनजी बसों को चलाया जाएगा. स्वच्छ और भरोसेमंद ईंधन की आपूर्ति करना सरकार की प्राथमिकता है. प्रधान ने कहा कि देश को गैस-आधारित अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए 4 लाख करोड़ रुपये तक का निवेश किया जा रहा है.

Zee Business Live TV

बता दें कि दिल्ली में अब CNG 42.70 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मिलेगी. इसके साथ ही घरों में खाना पकाने के लिए पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के भी दाम घटाए गए हैं. दिल्ली में अब PNG की कीमत 27.50 रुपये प्रति किलो होगी. पहले यह आंकड़ा 28.55 रुपये प्रति किलो था.