ATF price news: बजट के दिन भारतीय तेल कंपनियों ने विमान में इस्तेमाल होने वाले ईंधन (Fuel) यानी  एविएशन टर्बाइन फ्यूल (Aviation Turbine Fuel) की कीमतों में आज बढ़ोतरी कर दी है. तेल कंपनियों ने 1 फरवरी को एटीएफ (ATF)  के दाम में तीन प्रतिशत का इजाफा किया है और नया भाव 1 फरवरी से लागू कर दिया है. इस बढ़ोतरी के बाद विमान किराये पर भी असर देखने को मिल सकता है. बता दें एक एयरलाइन कंपनी की कुल लागत में विमान ईंधन की खपत के लिए 30-50 प्रतिशत पैसे खर्च होते हैं. इसके पहले 16 जनवरी को भी तेल कंपनियों ने एटीएफ के दाम में बढ़ोतरी कर दी थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डोमेस्टिक रन पर बड़े महानगरों में नया भाव (New rate of ATF in domestic run)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एटीएफ का भाव डोमेस्टिक रन (domestic run) के लिए आज लागू हुआ भाव 53,795 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है. इसी तरह, कोलकाता में यह भाव 58,181.69 रुपये प्रति किलोलीटर, मुंबई में 51,900.27 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 54,845.09 रुपये प्रति किलोलीटर है. 

इंटरनेशनल रन पर आज का भाव (New rate of ATF in international run)

इंटरनेशनल रन के हिसाब से दिल्ली में एटीएफ का भाव डोमेस्टिक रन (international run) के लिए भाव 560.66 डॉलर प्रति किलोलीटर हो गया है. इसी तरह, कोलकाता में यह भाव 603.40 डॉलर प्रति किलोलीटर, मुंबई में 551.33 डॉलर प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 551.90 डॉलर प्रति किलोलीटर है. यह भाव 1 फरवरी से लागू हो गए हैं. 

दिसंबर से लगातार पांचवीं बढ़ोतरी (Fifth consecutive increase from December)

एटीएफ कीमतों में आज की गई बढ़ोतरी बीते 1 दिसंबर, 2020 से पांचवीं बढ़ोतरी है. उस दिन एटीएफ के दाम 7.6 प्रतिशत या 3,288.38 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाए गए थे. 16 दिसंबर को एटीएफ कीमतों में 6.3 प्रतिशत या 2,941.5 रुपये प्रति किलोलीटर और 1 जनवरी को 3.69 प्रतिशत या 1,817.62 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. एटीएफ कीमतों में हर माह 1 और 16 तारीख को बेंचमार्क इंटरनेशनल प्राइस के औसत मूल्य और पिछले पखवाड़े यानी 15 दिनों की विदेशी विनिमय दर के हिसाब से करेक्शन होता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.