Ashish Kacholia portfolio: देश के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) दिसंबर तिमाही में कई दमदार शेयरों में दांव खेला है. कुछ शेयरों में उन्होंने हिस्सेदारी बढ़ाई है तो कुछ नए शेयर भी पोर्टफोलियो शामिल किए हैं. उनके पोर्टफोलियो में दिसंबर तिमाही में कुल 27 शेयर शामिल हैं और उनकी नेटवर्थ 1,740.8 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है. स्टॉक मार्केट ट्रेडर आशीष कचोलिया को मिड और स्मॉलकैप स्पेस में मल्टीबैगर स्टॉक चुनने के लिए जाना जाता है.

दिसंबर तिमाही में मल्टीबैगर स्टॉक पर लगाया दांव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आशीष कचोलिया ने दिसंबर तिमाही में Xpro India में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. दिसंबर क्वॉर्टर में उन्होंने Xpro India में 0.4% हिस्सेदारी बढ़ाई है. अब उनके पास कंपनी के 2.9% की हिस्सेदारी हो चुकी है. मतलब उनके पास कंपनी के 341,316 शेयर हैं, जिसकी कीमत करीब 37.1 करोड़ रुपए है. Xpro India मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है. पिछले 1 साल में शेयर ने 2,609 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. इस अवधि में स्टॉक 39 रुपए से बढ़कर इस समय 1,078 रुपए प्रति शेयर के भाव पर पहुंच चुका है.

बिड़ला ग्रुप की कंपनी है Xpro India

Xpro India ने गुरुवार को BSE पर अपना शेयरहोल्डिंग पैटर्न जारी किया था. अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, आशीष कचोलिया के पास Xpro India में सितंबर तिमाही के 2.52 फीसदी शेयर के मुकाबले दिसंबर में 2.89 फीसदी शेयर होल्डिंग है. आशीष कचोलिया ने इस स्टॉक में पहली बार जुलाई-सितंबर तिमाही में निवेश किया था. बता दें, Xpro India बिड़ला ग्रुप की डायवर्सिफाइड कंपनी है. कंपनी पॉलिमर प्रोसेसिंग के कारोबार में है. कई जगह पर इसके डिवीजन है और अलग-अलग यूनिट्स भी हैं. पिछले 6 महीने में Xpro India के शेयरों में 503% का उछाल देखने को मिला है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कैसा है Ashish kacholia portfolio?

आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन, इंफ्रा और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े स्टॉक शामिल हैं. इनके पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले लोगों की नजर रहती है. आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में करीब 27 कंपनियों के शेयर हैं, नेटवर्थ 1,740.8 करोड़ रुपए है. यह आंकड़े Trendlyne से लिए गए हैं.

STOCK HOLDING VALUE (RS.) QTY HELD DEC 2021 CHANGE % DEC 2021 HOLDING % SEP 2021 %
Yasho Industries Ltd. 37.1 Cr 269,431 NEW 2.4% -
Xpro India Ltd. 37.1 Cr 341,316 0.4% 2.9% 2.5%
Kwality Pharmaceuticals Ltd. 13.9 Cr 173,000 0.3% 1.7% 1.4%
ADF Foods Ltd. 19.6 Cr 227,605 0% 1.1% 1.1%
Acrysil Ltd. 81.5 Cr 1,000,000 0% 3.8% 3.8%
TARC Ltd. 22.5 Cr 4,425,000 0% 1.5% 1.5%
Venus Remedies Ltd. - - Below 1% - 1.1%
Ador Welding Ltd. 31.3 Cr 437,700 Filing Awaited - 3.2%
Gateway Distriparks Ltd. 53.8 Cr 1,917,606 Filing Awaited - 1.5%
IOL Chemicals and Pharmaceuticals Ltd. 53.4 Cr 1,153,566 Filing Awaited - 2.0%
Mastek Ltd. 207.9 Cr 700,000 Filing Awaited - 2.4%
Sastasundar Ventures Ltd. 18.6 Cr 330,785 Filing Awaited - 1.0%
NIIT Ltd. 141.1 Cr 3,000,000 Filing Awaited - 2.3%
Phillips Carbon Black Ltd. 59.2 Cr 2,502,495 Filing Awaited - 1.5%
Poly Medicure Ltd. 148.9 Cr 1,600,000 Filing Awaited - 1.7%
Vaibhav Global Ltd. 124.6 Cr 2,250,000 Filing Awaited - 1.4%
Mold-Tek Packaging Ltd. 78.5 Cr 947,497 Filing Awaited - 3.3%
Vishnu Chemicals Ltd. 51.7 Cr 588,793 Filing Awaited - 4.9%
VRL Logistics Ltd. 55.8 Cr 1,207,632 Filing Awaited - 1.4%
Garware Hi-Tech Films Ltd. 60.5 Cr 758,577 Filing Awaited - 3.3%
Shaily Engineering Plastics Ltd. 113.6 Cr 599,696 Filing Awaited - 6.5%
HLE Glasscoat Ltd. 118.3 Cr 191,602 Filing Awaited - 1.4%
Safari Industries (India) Ltd. 57.5 Cr 614,288 Filing Awaited - 2.7%
Faze Three Ltd. 24.0 Cr 675,688 Filing Awaited - 2.8%
Beta Drugs Ltd. 33.5 Cr 540,000 Filing Awaited - 5.6%
Somany Home Innovation Ltd. 44.8 Cr 1,120,459 Filing Awaited - 1.6%
Ami Organics Ltd. 51.5 Cr 491,474 Filing Awaited - 1.4%
CHD Developers Ltd. 43.3 L 6,361,166 - - -