देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 82.03 अंकों की गिरावट के साथ 40,281.20 पर और निफ्टी 31.50 अंकों की गिरावट के साथ 11,797.90 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 134.49 अंकों की तेजी के साथ 40,497.72 पर खुला और 82.03 अंकों या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 40,281.20 पर बंद हुआ. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार की चाल कल कैसी रहेगी, निवेशक काटेंगे चांदी या फिर कटेगी जेब, इन तमाम बातों पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी निवेशकों को जागरुक करते रहते हैं. 

अनिल सिंघवी की बाजार पर स्ट्रैटेजी 

- अमेरिकी बाजारों का आज का करोबार काफी अहम

- आज US बाजारों में रिकवरी आई तो पॉजिटिव संकेत

- एशियाई बाजारों से भी अच्छे संकेत जरूरी

- कल रिकवरी आई तो एक्सपायरी 11900-11925 तक संभव

- कल गिरावट दिखी तो एक्सपायरी 11700 के पास संभव

- ऊपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली का दबाव

- निफ्टी बैंक पर 30350-30400 का सपोर्ट स्तर

कल के लिए स्ट्रैटेजी

- विदेशी बाजारों में एक्सपोजर वाली कंपनियों से दूर रहें

- ग्लोबल बाजारों में गिरावट आई तो मेटल बेचना है

- ऑटो, ऑटो एंसिलरी शेयरों से दूर रहें

- भारत में कारोबार रखने वाली कंपनियों पर फोकस करें

- FMCG, खपत वाली कंपनियों पर फोकस रखें

 

स्क्रैपेज पालिसी से भी निराशा

- स्क्रैपेज पॉलिसी में छूट का कोई प्रस्ताव नहीं: सूत्र

- 15 साल से पुरानी गाड़ियों पर रोक नहीं: सूत्र

- स्क्रैपिंग को बढ़ावा देने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ेगी.

- 'स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट` पर मैन्युफैक्चरर्स छूट दे सकेंगे

पॉलिसी से क्या थी उम्मीदें?

- ग्राहकों को नए खरीदारी करने के लिए सरकारी छूट

- नई खरीदारी पर ग्राहकों को एक्साइज ड्यूटी पर 50% की छूट

- 'स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट' दिखाने पर, रजिस्ट्रेशन फीस माफ

- 2015 में 90 लाख गाड़ियां पुरानी, अभी 2.2 करोड़ का अनुमान

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

यूरोप में कोरोना वायरस

- नॉर्थ इटली में वायरस फैलने से कामकाज बंद

- 10 से ज्यादा शहरों में कामकाज बंद

- इटली में 220 से ज्यादा संक्रमित, 21 फरवरी को सिर्फ 3 मामले थे

- कोरोना से 7 लोगों की मौत

- वेनिस कार्निवल रोका, स्कूल-यूनिवर्सिटी भी बंद