शेयर बाजार में ऑटो सेक्टर करा सकता है अच्छी कमाई, जानिए अनिल सिंघवी से आज की स्ट्रैटजी
शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. गुरुवार को बीएसई (BSE Sensex) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 115 अंकों की तेजी के साथ 41673 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी इंडेक्स (NSE nifty) भी बाजार में नया रिकॉर्ड बनाकर 12,260 पर बंद हुआ.
शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. शुक्रवार को लगातार चौथे दिन सेंसेक्स, निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड. सेंसेक्स 41756 और निफ्टी 12268 अंक पर खुले. गुरुवार को बीएसई (BSE Sensex) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 115 अंकों की तेजी के साथ 41673 के स्तर पर बंद हुआ.
वहीं निफ्टी इंडेक्स (NSE nifty) भी बाजार में नया रिकॉर्ड बनाकर 12,260 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार के बाद निफ्टी बैंक (nifty bank) 3 अंकों की गिरावट के साथ 32241 के स्तर पर बंद हुआ. लेकिन, अब आज का बाजार कैसा होगा? किन शेयरों में एक्शन दिखेगा और आज के लिए क्या है ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी की शेयर बाजार पर स्ट्रैटजी.
बाजार पर अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
- वायदा बाजार की शानदार एक्सपायरी
- निफ्टी, सेंसेक्स और निफ्टी बैंक ने नए रिकॉर्ड बनाएं
- विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से बाजार मजबूत
- निफ्टी: 12200 पर मजबूत सपोर्ट
- निफ्टी बैंक: 32000-32100 पर मजबूत सपोर्ट
- गिरावट पर खुलने पर खरीदारी के मौके बनेंगे
इनमें रहेगी तेजी
आज ऑटो सेक्टर में तेजी देखने को मिल सकती है. इनमें Eicher Motor, टीवीएस मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प और Ashok Leyland के स्टॉक में तेजी की संभावना है.
सीमेंट सेक्टर पर कोटक इंस्टीट्यूशनल
- दिसंबर में कीमतें और घट सकती हैं: डीलर्स
- दूसरी छमाही में डिमांड रिकवरी के संकेत नहीं
- मार्जिन रिकवरी की उम्मीद कम
- अल्ट्राटेक, श्री सीमेंट पर बिकवाली की राय
सीमेंट शेयर कमजोर
- लगातार 6 महीने से सीमेंट की कीमतों में गिरावट
- मांग में कमी और कंस्ट्रक्शन की धीमी रफ्तार से दाम गिरे
- बेमौसम बारिश से मांग में कमजोरी
- दाम में गिरावट से रियलाइजेशन पर असर दिखेगा
- आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में सीमेंट के दाम 10-20 रुपये/बोरी घटे (Ultratech)
- कर्नाटक में सीमेंट 10-15 रुपये/बोरी सस्ता (Ramco Cements)
- दिल्ली में 20-35 रुपये/बोरी कटौती (Ambuja Cem)
SECTOR 2020 OUTLOOK
- IT सेक्टर के लिए कैसा रहा 2019?
- रुपए की चाल का IT सेक्टर पर कैसा असर?
- IT सेक्टर के लिए कैसा रहेगा साल 2020?
- सुस्त ग्लोबल ग्रोथ से IT पर कितना असर?
- IT सेक्टर का पूरा एनालिसिस
IT सेक्टर: कैसा रहा 2019?
निफ्टी IT इंडेक्स में 9.3% का उछाल
UK चुनाव के नतीजों के बाद 5 दिन में 5.5% उछला इंडेक्स
पिछली तिमाहियों की डील से आय को सहारा
H-1B वीजा रिजेक्शन दर अपने उच्चतम स्तर पर
बड़े ग्राहकों ने अपने IT खर्चों पर लगाम कसी
रुपये में मजबूती, वेतन और वीजा खर्च बढ़ने से मार्जिन पर दबाव
L&T ने माइंडट्री का अधिग्रहण किया
इंफोसिस पर व्हिसलब्लोअर की शिकायत, सेक्टर पर सवाल
टेक महिंद्रा ने $100 करोड़ की AT&T डील जीती
BREXIT डील पर सफाई से आय में अच्छी बढ़त संभव
डिजिटल सेगमेंट में 10% से ज्यादा की ग्रोथ का अनुमान
FY21 में रुपये में औसत 2.1% गिरावट का अनुमान
2020 में मिड-लेवल IT नौकरियों में कटौती संभव
US चुनाव, दुनियाभर में ब्याज दरों में कमी से ग्रोथ पर असर