शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार खरीदारी देखने को मिल सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत पॉजिटिव है. डाओ में 3 दिनों से शानदार तेजी है. साथ ही ICICI Bank के दमदार नतीजों से भी सपोर्ट मिल सका है. उन्होंने मंथली एक्सपायरी के हफ्ते में निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में हल्की पोजीशन रखें. 

आज की स्ट्रैटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- 3 दिनों से डाओ में शानदार तेजी

- FIIs की बिकवाली का दबाव कम होते ही बाजार उछले

- ICICI Bank के अच्छे नतीजों से भी बैंक निफ्टी को मिलेगा सहारा

- मिड-स्मॉलकैप शेयरों के ट्रेडर्स के लिए भरपूर तेजी के मौके

- मंथली एक्सपायरी के हफ्ते में निफ्टी, बैंक निफ्टी दोनों में हल्की पोजीशन

- निफ्टी के ट्रेडिंग रेंज के ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली करें

आज बाजार के लिए अहम संकेत 

Global: Positive

FII: Neutral

DII: Neutral

F&O: Neutral

Sentiment: Positive

Trend: Positive

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 21525-21575 support zone, Below that 21400-21465 strong Buy zone

Nifty 21650-21725 higher zone, Above that 21750-21850 strong Sell zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 45650-45725 support zone, Below that 45425-45550 strong Buy zone

Bank Nifty 46300-46475 higher zone, Above that 46750-46850 strong Sell zone

FII Long at 46% Vs 47%

Nifty PCR at 0.86 Vs 0.96

Bank Nifty PCR at 0.69 Vs 0.59

INDIA VIX down by 0.5% at 13.80

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन

Nifty Intraday SL 21525 n Closing SL 21450

Bank Nifty Intraday SL 45500 n Closing SL 45700

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन

Nifty Intraday n Closing SL 21725

Bank Nifty Intraday n Closing SL 46250

नई पोजीशन: निफ्टी 

Buy Nifty:

SL 21525 Tgt 21675, 21725, 21750, 21775, 21800, 21850

Aggressive Traders Sell Nifty in 21725-21850 range:

Strict SL 21900 Tgt 21675, 21650, 21625, 21575, 21550

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी 

Aggressive Traders Buy Bank Nifty:

Strict SL 45700 Tgt 46175, 46250, 46375, 46475, 46750, 46850

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 46750-46850 range:

Strict SL 47000 Tgt 46500, 46375, 46300, 46250, 46175, 46075

11 Stocks in F&O Ban

  

New in Ban: IRCTC

Out of Ban: Hind Copper

Already in Ban: AB Fashion, Balrampur Chini, Delta Corp, IEX, NALCO, OFSS, Polycab India, RBL Bank, SAIL, Zee Ent