देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. सितंबर तिमाही में मिलेजुल प्रदर्शन के बाद बाजार में HDFC Bank का शेयर फोकस में रहने वाला है. बता दें कि कंपनी HDFC Ltd के मर्जर के बाद पहला रिजल्ट पेश किया है. नतीजों के बाद ADR में करीब डेढ़ फीसदी की मजबूती दर्ज की जा रही है. HDFC Bank Q2 रिजल्ट पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने एनलिसिस किया है. साथ ही शेयर पर निवेशकों को सटीक राय भी दिया है.  

HDFC Bank Q2 नतीजों पर अनिल सिंघवी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु ने HDFC Bank के सितंबर तिमाही के नतीजों पर कहा कि कंपनी का प्रदर्शन मिलाजुला रहा. बैंक के मुनाफे का आंकड़ा अनुमान से बेहतर है. इसकी वजह अन्य आय बढ़ना, टैक्स घटना और प्रोविजनिंग कम होना है. उन्होंने कहा कि कंबाइंड होकर आई असेट क्वालिटी के आंकड़े में मामूली कमी दर्ज की गई. तिमाही आधार पर NPA में हल्की उछाल दर्ज की गई. इसके अलावा Q2 में एडजस्टेड NIMs अनुमान से थोड़ा कम 3.4% रहा.

HDFC Bank के शेयर पर राय 

अनिल सिंघवी ने कहा कि मार्केट के मूड के लिहाज से संभव है कि HDFC Bank के शेयर में हल्की शॉर्ट कवरिंग आए. ऐसे में निवेशकों को शेयर में ऊपरी स्तरों में बिकवाली और निचले स्तर पर खरीदारी की सलाह है. उन्होंने कहा कि निवेशक वायदा बाजार के लिए 1480-1510 रुपए की रेंज में खरीदारी करें. जबकि 1550-1565 रुपए के ऊपरी रेंज में बिकवाली करें.  बता दें कि शेयर कल 1530.65 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. 

अनिल सिंघवी: आज की मार्केट स्ट्रैटेजी

-  ग्लोबल संकेत बेहतर

- FIIs की बिकवाली का दबाव कम

- ट्रेडिंग रेंज के ऊपरी सिरे पर पहुंचने की उम्मीद

- लेन-देन का बाजार

- निफ्टी 19850 और बैंक निफ्टी 44800 के ऊपर बंद होने पर होगी नई तेजी

- निफ्टी 19550-19650, बैंक निफ्टी 43800-44000 मजबूत सपोर्ट

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें