Anil Singvhi Strategy: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन दुनियाभर के शेयर बाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. अनिल सिंघवी के मुताबिक बाजार का सेंटीमेंट न्यूट्रल है. ऐसे में इंट्राडे में निफ्टी और बैंक निफ्टी में क्या करना चाहिए? इसके लिए मार्केट गुरु ने जबरदस्त स्ट्रैटेजी दी है. इसमें उन्होंने बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और बैंक निफ्टी के अहम स्तरों के साथ एंट्री लेवल का एनलिसिस किया है. 

आज के लिए संकेत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Global: न्यूट्रल

FII: निगेटिव 

DII: पॉजिटिव

F&O: न्यूट्रल

Sentiment: न्यूट्रल

Trend: न्यट्रल

निफ्टी के लिए अहम लेवल

निफ्टी के लिए 17500-17575 मजबूत सपोर्ट जोन

निफ्टी के लिए 17675-17725 ऊपरी जोन, इसके ऊपर 17750-17825 बिकवाली का मजबूत जोन

बैंक निफ्टी के लिए अहम लेवल

बैंक निफ्टी के लिए 41950-42025 सपोर्ट जोन, इसके नीचे 41625-41825 खरीदारी का मजबूत जोन

बैंक निफ्टी के लिए 42265-42375 ऊपरी जोन, इसके ऊपर 42500-42600 मुनाफावसूली का जोन

 

FIIs लॉन्ग पोजीशन 38% से बढ़कर 39%

निफ्टी PCR 1.01 से घटकर 0.93  

निफ्टी बैंक PCR 1.03 से घटकर 0.78

इंडिया VIX 2.6% गिरकर 11.63 पर

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन

निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग SL 17500

बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे SL 41800 और क्लोजिंग SL 42000

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन

निफ्टी के लिए इंट्राडे SL 17725 और क्लोजिंग SL 17825

बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे SL 42625 और क्लोजिंग SL 42300

नई पोजीशन: निफ्टी

निफ्टी खरीदें, SL 17500

Tgt 17625, 17660, 17700, 17725, 17750, 17800

निफ्टी 17725-17825 रेंज में बेचें,

SL 17875, Tgt 17700, 17665, 17625, 17600, 17580

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

बैंक निफ्टी 41825-42025 रेंज में खरीदें,

SL 41500 Tgt 42000, 42125, 42200, 42265, 42375

एग्रेसिव ट्रेडर्स बैंक निफ्टी खरीदें,

सख्त SL 41900, Tgt 42200, 42265, 42325, 42375, 42500, 42600

एग्रेसिव ट्रेडर्स बैंक निफ्टी 42500-42600 रेंज में बेचें, सख्त SL 42750

Tgt 42375, 42275, 42200, 42125, 42025

No Stocks in F&O Ban