अगर आप IPO में निवेश करना चाहते हैं तो आपके अगले हफ्ते दो मौके मिलेंगे. अगले हफ्ते दो कंपनियों के IPO मार्केट में लॉन्‍च होंगे. इनमें एक Angel broking और दूसरा Chemcon Speciality Chemicals का है. Chemcon Speciality Chemicals का IPO 21 सितंबर जबकि एंजेल ब्रोकिंग का IPO 22 सितंबर को आएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि IT सर्विस प्रोवाइडर हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी के आईपीओ (Happiest Minds Technologies IPO) की धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. NSE पर 165-166 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 385 रुपए पर लिस्ट हुआ. निवेशकों को दोगुने से ज्यादा का फायदा मिला है.

Chemcon Speciality Chemicals का IPO 21 सितंबर को खुलेगा. कंपनी ने इसके लिए कीमत दायरा 338 से 340 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने कहा कि IPO के तहत 165 करोड़ रुपये मूल्य तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि प्रवर्तकों के 45 लाख शेयरों को बिक्री पेशकश के लिए रखा जाएगा. कंपनी का IPO 23 सितंबर को बंद होगा.

जबकि एंजल ब्रोकिंग का IPO 22 सितंबर को खुलेगा. IPO के जरिये कंपनी का 600 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है. कंपनी ने बताया कि IPO  के लिए कीमत दायरा 305 से 306 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. IPO  22 सितंबर को खुलकर 24 सितंबर को बंद होगा. वहीं एंकर निवेशक 21 सितंबर को ही बोली लगा सकेंगे. 

Zee Business Live TV

एंजल ब्रोकिंग की पहुंच देश के 1,800 शहरों और कस्बों में है. कंपनी की 110 से अधिक शाखाएं हैं. ICICI सिक्युरिटीज, एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस और एसबीआई कैपिटल को इस निर्गम के प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गयी है. कंपनी के शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध कराए जाएंगे.