Stocks in News: शेयर बाजार में पैसा लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाने सही शेयर को चुनना बहुत जरूरी है. अगर आपने सही और दमदार शेयर चुना होगा तो आपको एक तय वक्त में जरूर मुनाफा होगा. हालांकि आज के ट्रेडिंग सेशन में कौन से शेयर एक्शन में रहेंगे या किन शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं, ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट इसकी पूरी लिस्ट लेकर आए हैं. आइए जानते हैं कि आज के सेशन में कौन से ट्रिगर्स रहेंगे और खबरों के लिहाज से किन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. 

आज ये रहेंगे ट्रिगर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज 614 Stocks का प्राइस बैंड रिवीजन होगा, इसमें Tata Steel Long Production, Neuland Lab, Globus spirit, Jubilant Ind जैसे शेयर शामिल हैं. 

Hindustan Zinc के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. आज कंपनी अंतरिम डिविडेंड पर बोर्ड बैठक करने वाली है. 

AnandRathi IPO बंद हो गया है. आखिरी दिन ये आईपीओ 9.78 गुना भरकर बंद हुआ है. इस पर नजर बनी रहेगी. 

RateGain Travel Tech IPO आज खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 405-425 रुपए प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. ये आईपीओ 9 दिसंबर तक खुला रहेगा. 

 

Stocks to Buy today in India: आज ये 20 दमदार शेयर करा सकते हैं मोटी कमाई, मुनाफे के लिए करें खरीदारी

Metropolis और Dr Lal Path जैसे डायगनोटिक्स जैसे शेयरों पर नजर बनी रहेगी. महाराष्ट्र सरकार ने RT-PCR की कीमतें घटाई हैं. अब 500 रुपए की जगह किसी व्यक्ति से 350 रुपए लिए जाएंगे. 

Rain Ind जैसे शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी में Pabrai Investment Funds ने 68.98 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं. 

LG Balakrishnan & Brothers के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. प्रोमोटर ने 1.65 लाख शेयर 492.97 प्रति शेयर के भाव से बेच दिए हैं.