Anand Rathi Wealth IPO: फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप आनंद राठी की कंपनी आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड (Anand Rathi Wealth) का IPO आज यानी 2 दिसंबर को खुल रहा है. Anand Rathi Wealth ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 530-550 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी की इश्यू के जरिए 660 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. यह IPO 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक सब्सक्रिप्सन के लिए खुला रहेगा. यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. अगर आप इसमें पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो पहले इसकी डिटेल जान लेना जरूरी है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने भी इस इश्यू पर अपनी राय दी है.

क्या करें निवेशक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी का कहना है कि Anand Rathi Wealth के IPO में निवेशक छोटी लिस्टिंग गेन अैर लंबी अवधि के लिए पैसे लगा सकते हैं. उनका कहना है कि कंपनी के साथ पॉजिटिव यह है कि इसकी ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. कंपनी के अनुभवी प्रमोटर्स और बेहतरीन मैनेजमेंट है वहीं इश्यू के लिए वैल्युएशन भी ठीक ठाक है. लेकिन निगेटिव यह है कि कारोबार में प्रतियोगिता ज्यादा है. कारोबार मार्केट की स्थितियों पर निर्भर है.

IPO के बारे में

Anand Rathi Wealth के IPO में 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS)सेल होगा. जिसके तहत कंपनी के वर्तमान शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. OFS में आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज 92.85 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी. वहीं आनंद राठी, प्रदीप गुप्ता, अमित राठी, प्रीति गुप्ता, सुप्रिया राठी, रावल फेमिली ट्रस्ट और फिरोज अजीज सभी 3.75 लाख शेयर बेचेंगे. इसके अलावा जुगल मंत्री 90,000 शेयर बेचेंगे. इस इश्यू में 2.5 लाख शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखें गए हैं.

प्रइस बैंड और लॉट साइज

Anand Rathi Wealth ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 530-550 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं इसमें 27 शेयरों का एक लॉट साइज होगा. निवेशकों को कम से कम एक लॉट खरीदना जरूरी है. अपर प्राइस बैंड 550 रुपये के लिहज से कम से कम 14850 रुपये लगाने जरूरी होंगे. उसके बद 27 शेयरों के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है.

कंपनी के बारे में

Equirus Capital Pvt Ltd, BNP Paribas,IIFL Securities और Anand Rathi इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर होंगे. आनंद राठी वेल्थ फाइनेंशियल सर्विस इंडस्ट्री में कारोबार करती है. कंपनी का फोकस म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन और दूसरे फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की बिक्री पर है. इससे पहले कंपनी ने सितंबर 2018 में भी सेबी के पास IPO के लिए पेपर जमा कराए थे, लेकिन बाद में कंपनी ने प्लान वापस ले लिया था.