Ambuja Cement Acquires Sanghi Industries: अंबुजा सीमेंट्स ने सांघी इंडस्ट्रीज़ में बड़ा हिस्से का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. गुरुवार के ही ट्रेडिंग सेशन के दौरान अंबुजा सीमेंट के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की तेज़ी देखने क मिली. अंबुजा सीमेंट ने 5000 करोड़ रुपए के एंटरप्राइजेज़ वैल्यू पर ये डील पूरी की है. अंबुजा सीमेंट, अडाणी ग्रुप का हिस्सा है ने सांघी इंडस्ट्रीज़ में 56.74 फीसदी का स्टेक अधिग्रहण किया है. कंपनी ने अपने मौजूदा प्रमोटर ग्रुप- रवि सांघी और परिवार के जरिए ये डील की है. बता दें कि डिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप ने पोर्ट्स से पावर सेक्टर की ये बड़ी डील है. 

इस कंपनी को मिलेगा फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीआई की खबर के मुताबिक, इस डील से अदानी सीमेंट को फायदा मिलेगा. Ultratech के बाद ये दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है. इस अधिग्रहण के बाद अदानी सीमेंट की सीमेट कैपिसिटी बढ़कर 73.6 MTPA (million tonne per annum) हो जाएगी. 

3-4 महीने में पूरा होगा ये अधिग्रहण

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये अधिग्रहण 3-4 महीने में पूरा किया जाएगा. इसके अलावा 26 फीसदी के हिस्सेदारी के लिए 114.22 के भाव पर ओपन ऑफर लाया जाएगा. सांघी सीमेंट के पास गुजरात के कच्छ में सांघी सीमेंट प्लांट है. जिसमें 6.6 MTPA कैपिसिटी है. कंपनी ने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य SIL को देश में क्लिंकर उत्पादन की लागत को कम करना है. अगले 2 साल में अंबुजा सीमेंट अपनी सीमेंट कैपिसटी प्रोडक्शन को बढ़ाकर 15 MTPA तक बढ़ा देगी. 

सांघी इंडस्ट्रीज़ का बिजनेस

बता दें कि ज्यादातर सीमेंट का ट्रांसपोर्टेशन समुद्र के रास्त से होता है. ये एनवायरमेंट फ्रेंडली भी है और तुलनात्मक तौर पर इसमें लागत कम लगती है. सांघी इंडस्ट्रीज़ के पास 850 डीलर्स का नेटवर्क है. इस कंपनी का बिजनेस गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और केरल में फैला हुआ है. 

गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में अंबुजा सीमेंट के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं, सांघी इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के शेयर की बात करें तो यहां भी करीब 5 फीसदी की तेज़ी देखने को मिली है.