Adani Wilmar IPO: ऑयल सेक्टर की कंपनी अडाणी विल्मर (एडब्ल्यूएल) का 3,600 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) गुरुवार यानी 27 जनवरी को खुलेगा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी आईपीओ से जुटाए जाने वाली राशि का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय को फंड देने, लोन को कम करने और अधिग्रहण के लिए करेगी. कंपनी देश की सबसे बड़ी खाद्य और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी बनना चाहती है.

31 जनवरी को बंद होगा IPO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, कंपनी का आईपीओ 27 जनवरी को खुलकर 31 जनवरी को बंद होगा. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 218-230 रुपये प्र्रति शेयर रखा गया है. एडब्ल्यूएल अहमदाबाद के अडाणी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर समूह का 50:50 का संयुक्त उद्यम है. इससे पहले मंगलवार को अडाणी विल्मर ने एंकर निवेशकों से 940 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी ने एंकर निवेशकों को 230 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 4.09 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है.

IPO के लिए लॉट साइज

कंपनी ने IPO के लिए लॉट साइज 65 शेयरों का रखा है. अपर प्राइस बैंड 230 रुपये के लिहाज से इसमें कम से कम 14,950 रुपये लगाने होंगे. वहीं अधिकतम 194,350 रुपये लगाने होंगे. कंपनी की वैल्युएशन 26287 करोड़ रुपए आंकी गई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Adani Wilmar ने IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIBs) के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा है. वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा है.