Bank Stocks: बैंक शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों के दम पर आज सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. सरकार ने देश में बैड बैंक बनाने का ऐलान कर दिया है. यूनियन कैबिनेट इसके लिए National Asset Reconstruction Company Ltd (NARCL) की ओर से जारी सिक्योरिटी रिसिट लिए 30,600 करोड़ रुपये की गारंटी देने के फैसले को मंजूरी दे दी. जिसके बाद से आज बैंक शेयरों में जमकर एक्शन देखने को मिल रहा है.

दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. निफ्टी ने 17778 का स्तर टच किया. जबकि सेंसेक्स ने 59663 का रिकॉर्ड स्तर टच किया है. निफ्टी बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में मजबूती देखने को मिली है. फाइनेंशियल सर्विसेज का निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा वेटेज है.

बैंकिंग सेक्टर को मिलेगी मजबूती

एक्सपर्ट का कहना है कि बैंकिंग सेक्टर को सरकार के ऐलानों से मजबूती मिलेगी. इससे आगे निवेशक अपना पैसा बैंक शेयरों की ओर शिफ्ट करेंगे. उनका मानना है कि आने वाले दिनों में पब्लिक सेक्टर बैंकों में SBI, Bank of Baroda और Indian Bank में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार का कहना है कि 2021 में अबतक की बात करें तो निफ्टी IT ने आउटपरफॉर्म किया है, जबकि निफ्टी बैंक अंडरपरफॉर्मर रहा है. अब यह ट्रेंड बदल सकता है. आगे बेंक शेयरों में तेजी आने का अनुमान है.

SBI, BOB और इंडियन बैंक टॉप पिक

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि NARCL में एनपीए ट्रांसफर होने से सरकारी बैंकों को फायदा होगा. इनमें SBI, BOI, यूनियन बैंक और PNB सबसे ज्यादा बेनेफिशियरी हो सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार आगे बैंकों की बैलेंसशट क्लीन होगी. सरकार के रिफॉर्म से बैंक मैनेजमेंट ग्रोथ पर फोकस कर सकेंगे. कैपिटल जुटाने में मदद मिलेगी. एमके ग्लोबल ने सरकारी बैंकों में SBI, BOB और इंडियन बैंक को टॉप पिक में शामिल किया है.

सरकार का क्या है ऐलान

सरकार ने देश में बैड बैंक बनाने का ऐलान कर दिया है. यूनियन कैबिनेट इसके लिए National Asset Reconstruction Company Ltd (NARCL) की ओर से जारी सिक्योरिटी रिसिट लिए 30,600 करोड़ रुपये की गारंटी देने के फैसले को मंजूरी दे दी है. सिक्योरिटी रिसिट से किसी फाइनेंशियल एसेट पर एसेट रीकंस्ट्रक्शन के अधिकार को निर्विवाद मान्यता मिल जाती है. आम तौर पर एसेट री-कंस्ट्रक्शन कंपनी या बैड बैंक फंसे हुए कर्ज को 15 फीसदी कैश देकर खरीद लेते हैं. बाकी 85 फीसदी सिक्योरिटी रिसिट के तौर पर होता है.