Radhakishan Damani portfolio: शेयर बाजार के माहिर खिलाड़ी राधाकृष्‍ण दमानी (RK Damani) ने सितंबर तिमाही में लगातार दूसरी बार डायग्‍नोस्टिक कंपनी मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर लिमिटेड (Metropolis Healthcare ltd Limited) में हिस्‍सेदारी घटाई है. बीते एक साल में मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर के स्‍टॉक्‍स ने निवेशकों को 44 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. आरके दमानी को दिग्‍गज मार्केट निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का गुरु भी कहा जाता है.

दमानी ने सितंबर 2021 में कितनी घटाई हिस्‍सेदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्‍ध मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर लिमिटेड के सितंबर 2021 (Q2FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राधाकृष्‍ण दमानी ने कंपनी में होल्डिंग 1.6 फीसदी से घटाकर 1.39 फीसदी की है. दमानी ने मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर में अपनी कंपनी ब्राइट स्‍टार इन्‍वेस्‍टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के जरिए निवेश किया है. सितंबर 2021 तिमाही में ब्राइट स्‍टार इन्‍वेस्‍टमेंट की मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर में होल्डिंग 1.39 फीसदी (7,11,274 शेयर) रह गई. जबकि, जून तिमाही में यह 1.6 फीसदी थी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर ने 1 साल में 44% दिया रिटर्न 

दिग्‍गज निवेशक दमानी ने मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर लिमिटेड में भले ही हिस्‍सेदारी घटाई है, लेकिन इस शेयर ने बीते एक साल में निवेशकों को 44.16 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि, इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में 34 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 18 अक्‍टूबर 2021 को कंपनी का प्रति शेयर भाव 2,700 रुपये रहा. 

जून 2021 से घटा रहे हैं हिस्‍सेदारी

मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर लिमिटेड में आरके दमानी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें तो जून 2021 से कंपनी में होल्डिंग घटा रहे हैं. ब्राइट स्‍टार की मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर मार्च 2021 में 1.7 फीसदी हिस्‍सेदारी थी. जून 2021 तिमाही में यह घटकर 1.6 फीसदी और सितंबर 2021 तिमाही में घटकर 1.4 फीसदी पर आ गई. 18 अक्‍टूबर 2021 को मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर में ब्राइट स्‍टार के शेयर की वैल्‍यू 192.8 करोड़ रुपये रही.