जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEE) ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (NASSCOM) के साथ रणनीतिक पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप का मकसद जनरेटिव एआई से जुड़े प्रोग्राम्स को सपोर्ट करना है.  कंपनी के एक बयान के अनुसार यह पहल स्टार्टअप ईकोसिस्टम में इनोवेशन और ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए की गई है. इसमें भी मुख्य फोकस आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस यानी एआई पर है.

मीडिया और एंटरटेनमेंट पर फोकस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पार्टनरशिप में ZEE की टेक्नोलॉजी और इनोवेशन सेंटर पर फोकस किया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल करते हुए देश के मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर के लिए जनरेटिव एआई सॉल्यूशन बनाए जाएंगे. यह कोलेबोरेशन मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एडवांस एआई टेक्नोलॉजी को इंटीग्रेट करने की दिशा में एक अहम कदम है. इसका मकसद कंज्यूमर एक्सपीरियंस को रिवॉल्यूशनाइज करना है.

हाल ही में हुआ था एक दिन का वर्कशॉप

कोरेबोरेशन को ध्यान में रखते हुए हाल ही में NASSCOM और ZEE की टेक्नोलॉजी और इनोवेशन सेंटर ने एक दिन का वर्कशॉप ऑर्गेनाइज किया था. इस इवेंट का मकसद था कि उन पार्टनरशिप की तलाश की जा सके, जो काम आ सकती हैं. इस वर्कशॉप के दौरान ZEE ने बेंगलुरु में अपने टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन हब में NASSCOM के जनरेटिव एआई फॉन्ड्री प्रोग्राम से 14 स्टार्टअप्स को होस्ट किया.

क्या है जनरेटिव एआई फॉन्ड्री?

जनरेटिव एआई फॉन्ड्री (Generative AI Foundry) प्रोग्राम NASSCOM की एक पहल है. यह एआई से जुड़े टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स को आगे बढ़ने में मदद करता है. हाल ही में 30 से भी अधिक ऑर्गेनाइजेशन और निवेशकों के साथ कोलेबोरेशन करते हुए इस प्रोग्राम के जरिए 26 स्टार्टअप को चुना गया था. इन स्टार्टअप्स को मेंटरशिप, फंडिंग, इंडस्ट्री कनेक्शन समेत तमाम तरह की मदद मिलेगी.

क्या बोले ZEE के नितिन मित्तल?

ZEE में टेक्नोलॉजी और डेटा के प्रेसिडेंट नितिन मित्तल ने कहा- नैसकॉम के साथ इस कोलेबोरेशन के बाद अब आगे की यात्रा के लिए बेहद उत्साहित हैं, जिसका मकसद भारत में एआई कम्युनिटी के फ्यूचर को एक आकार देना है. हमारी महत्वाकांक्षओं, स्टार्टअप्स को सपोर्ट करने के नैसकॉम के कमिटमेंट और ZEE की मीडिया इनोवेशन में लीडरशिप एक फ्यूचरिस्टिक विजन का फ्यूजन है, जो इस इंडस्ट्री के लिए अगला अध्याय लिखने के लिए तैयार है.