Eco-friendly Water Boxes: पूरी दुनिया प्लास्टिक के बढ़ते कचरे से परेशान है. इस्तेमाल करने के बाद हम जो प्लास्टिक फेंकते हैं उसका अधिकांश हिस्सा Recycle नहीं होता. इसे देखते हुए हैदराबाद में प्लास्टिक के कचरे से निपटने के लिए एक स्टार्ट-अप 'Caro Water' ने पहल की है. इन्होंने पानी के लिए प्लास्टिक की जगह  Eco-friendly बोतल उतारे हैं. वहीं हम आपको बता दें कि आज Plastic bag free day भी मनाया जाता है.

हैदराबाद के दो तकनीकी विशेषज्ञ (Techies) सुनीथ तातिनेनी (Suneeth Tatineni) और चैतन्य अयिनपुडी (Chaitanya Ayinapudi) ने प्लास्टिक कचरे को कम करने के उद्देश्य से स्टार्ट-अप ‘कैरो वाटर’ लॉन्च किया है, जिसका अर्थ है ‘प्रिय पानी’. इसको स्थापित करने के लिए इन्होंने अपनी कॉर्पोरेट की नौकरी छोड़ दी.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.