ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म टिंडर ने एक एनजीओ Centre for Social Research (CSR) के साथ पार्टनरशिप की है, ताकि ग्राहकों के लिए सेफ्टी गाइडलाइन्स जोड़ी जा सकें. ट्रेडिशनल सेफ्टी गाइड मौजूदा 15 सेफ्टी फीचर्स के साथ टिंडर पर यूजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करती है. अब इसमें एनजीओ सीएसआर इंडिया के इनसाइट्स को भी जोड़ा जा रहा है. टिंडर के यूजर्स को अब Dating Safety Guideline को एक्सेस करने के लिए एक इन-ऐप प्रॉम्प्ट मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टिंडर इंडिया कम्युनिकेशन्स डायरेक्टर अहाना धार ने कहा- हम यूजर्स को इस गाइड के साथ जुड़ने और इन-ऐप फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं, जो सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. शुरुआती मेलजोल से रिलेशनशिप की टोन सेट होती है. यह गाइड किसी को भी उसकी डेटिंग जर्नी में सपोर्ट करने में अहम रोल अदा करती है. इससे उन डेटर्स को भी फायदा होगा, जो हाल ही में 18 साल के हुए हैं और जिन्होंने अपनी पहली डेटिंग के लिए टिंडर को चुना है.

टिंडर अमेरिका की ऑनलाइन डेटिंग सर्विस कंपनी The Match Group की सब्सिडियरी कंपनी है. यह कभी सिर्फ अंग्रेजी भाषा में सिर्फ एक देश तक सीमित थी, लेकिन अब ये कंपनी पिछले 10 सालों में 45 भाषाओं में करीब 190 देशों में अपनी सेवाएं दे रही है. इस ऐप का एल्गोरिद्म मशीन लर्निंग का भी इस्तेमाल करते हैं, जिससे दो लोगों के बीच की बात में आने वाले खराब शब्दों को रेड फ्लैग किया जा सके.

टिंडर ने मशीन लर्निंग पर आधारित कुछ फीचर बनाए हैं, जैसे Does This Bother You? (DTBY?) और Are You Sure? (AYS?), जिनके जरिए मेंबर्स नियमों का उल्लंघन करने वाले को रिपोर्ट कर सकते हैं. टिंडर की कम्युनिटी में 50 फीसदी से भी अधिक लोग जेन जी हैं यानी 18-25 लाल के लोग हैं, जो पहली बार डेटिंग कर रहे हैं. टिंडर के मुफ्त और पेड दोनों ही तरीकों के वर्जन हैं. जब दो लोग मैच होते हैं, तभी दोनों के बीच चैट हो सकती है.