आपकी हाउसिंग सोसाइटी (housing society) में जनरेट के लिए डीजल चाहिए हो या आपकी किसी मशीन के लिए अक्सर डीजल की जरूरत पड़ती हो आपको अब पेट्रोल पम्प के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रतन टाटा कर रहे हैं इस स्टार्टअप को सपोर्ट Ratan Tata is supporting this startup

रतन टाटा Supported स्टार्टअप रिपोस एनर्जी के जरिए आप डीजल की होम डिलीवरी करवा सकते हैं. डोर-टू-डोर डीज़ल डीलीवरी (door-to-door diesel delivery) का काम कर रहे इस स्टार्टअप ने ऑइल मार्केटिंग कंपनियों के साथ मिलकर दिल्ली (Delhi), गुड़गांव (Gurgaon) , हरियाणा (Haryana) , उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) , हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और पंजाब (Punjab) में अपनी सर्विस शुरू की है.  पुणे स्थित इस कंपनी के संचालक चेतन और अदिती भोसले मोबाइल पेट्रोल पम्पों के जरिए डीजल की होम डिलीवरी कर रहे हैं.  

ये है कंपनी की प्लानिंग 

रिपोस एनर्जी स्टार्टअप को 2016 में शुरू किया गया हैं. तबसे लेकर अब तक रिपोस एनर्जी ने लगभग 130 शहरों में 300 रिपोस

मोबाइल पेट्रोल पंप (RMPP) के जरिए सर्विस देना शुरू की हैं. इस स्टार्टअप की योजना है कि, आने वाले समय में 3200 रिपोस मोबाइल पेट्रोल पंप्स बना कर लोगों के घरों पर जरूरत के मुताबिक डीजल पहुंचाएं. 

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इन्हें की जा रही है डोर स्टेप डिलीवरी

कंपनी की इस सर्विस के बारे में बताते हुए चेतन कहते हैं कि, “हमारा पूरा ध्यान ग्राहकों को सुविधा पँहुचाना है, साथ ही इस बात का भी हम

ध्यान रखते हैं, कि दरवाजे तक डीज़ल पँहुचाने की इस सुविधा के लिये खर्चा ग्राहक ना उठाए. रिपोस मोबाइल पेट्रोल पंप के जरिए कृषि क्षेत्र, अस्पतालों, हाउसिंग सोसाइटियों, भारी मशीनरी सुविधाओं, मोबाइल टावरों और कई कंपनियों को डोरस्टेप डिलीवरी की जा रही है.