टेक स्टार्टअप Zluri ने Series B funding के तहत 20 मिलियन डॉलर (करीब 164 करोड़ रुपये) की फंडिंग जुटाई है. यह कंपनी SaaS मैनेजमेंट पर फोकस करती है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Lightspeed ने किया है. इस राउंड में MassMutual Ventures, Endiya Partners और Kalaari Capital ने भी हिस्सा लिया था.

अब तक जुटा चुके हैं 32 मिलियन डॉलर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कंपनी की शुरुआत बेंगलुरू से हुई थी. अब तक ये कंपनी कुल मिलाकर 32 मिलियन डॉलर का फंड जुटा चुकी है. मौजूदा राउंड से पहले कंपनी ने Series A round के जरिए 10 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई थी. अभी हुए फंडिंग राउंड की सूचना कंपनी ने खुद ट्विटर के जरिए दी है.

कहां होगा इन पैसों का इस्तेमाल?

Zluri ने कहा है कि वह इस फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल अपने बिजनेस को और बढ़ाने के लिए करेगी. साथ ही कंपनी अपनी जनरेटिव एआई क्षमताओं को भी SaaS ऑपरेशन स्पेस में बढ़ाएगी. इसके अलावा यह स्टार्टअप नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए अपनी मार्केट टीम को भी बड़ा बनाएगी.

एक ही डैशबोर्ड से होते हैं कई काम

स्टार्टअप के अनुसार बड़ी कंपनियां आमतौर पर 1100 से भी ज्यादा SaaS एप्लिकेशन का इस्तेमाल करती है, जिससे उसके तमाम ऑपरेशन होते हैं. यह भी कंपनियों के लिए मैनेजमेंट और गवर्नेंस के स्तर पर एक चुनौती जैसा है. Zluri का आईटी के लिए बना SaaS ऑपरेशन प्लेटफॉर्म एक ही डैशबोर्ड से उनके तमाम कामों को करने की सहूलियत देता है. 

दुनिया भर में हैं 250 से ज्यादा ग्राहक

कंपनी को को-फाउंडर Ritish Reddy के अनुसार उनकी कंपनी ने तमाम चुनौतियों से टक्कर लेने के लिए एक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म बनाया है. दुनिया भर में इस स्टार्टअप के करीब 250 ग्राहक हैं, जिनमें Razorpay, Amagi और Whoop जैसी कंपनियां भी शामिल हैं.