आजकल ऑनलाइन फूड की मांग लगातार बढ़ रही है. कामकाजी या फिर खाने-पीने के शौकीन लोग बस ऐप पर ऑर्डर देकर अपनी पंसद का खाना मंगवाना ज्यादा पसंद करते हैं. ऑनलाइन खाने की बढ़ती मांग के कारण स्विगी, जोमेटो और अन्य फूड डिलीवरी कंपनियों का कारोबार लगातार बढ़ रहा है. ऑनलाइन खाने-पीने के इस कारोबार में आप भी अपना हुनर आजमा सकते हैं और घर बैठे ही अच्छी कमाई कर सकते हैं. खाने-पीने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको न तो कोई रेस्टोरेंट खोलने की जरूरत है और नहीं इसके लिए बहुत ज्यादा पूंजी लगाने की आवश्यकता है. इसके चाहिए तो बस जायकेदार खाना बनाने का हुनर. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खाना डिलिवरी करने वाली कंपनी स्विगी ने एक नया ऐप ‘स्विगी डेली’ लॉन्च किया है. इस पर घरेलू रसोइयों द्वारा तैयार किया गया घर का खाना, टिफिन सेवा देने वालों का खाना और संगठित वेंडरों का खाना उपलब्ध होगा. इस ऐप पर उपयोक्ताओं को पहले से अपने खाना डिलिवरी का समय तय करने का विकल्प मिलेगा. इसके लिए वह दैनिक, साप्ताहिक या मासिक सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे.

स्विगी के मुख्य कार्यकारी श्रीहर्ष मजेती ने कहा कि स्विगी डेली से लोगों तक संगठित वेंडरों, घरेलू रसोइयों का खाना पहुंचाने में मदद मिलेगी और यह लोगों की रोजाना की सस्ते और घर के बने खाने की जरूरत को पूरा करने में सहायक होगा. इस सेवा को गुरुग्राम में शुरू किया गया है और आने वाले महीनों में मुंबई एवं बेंगलुरु में भी शुरू किया जाएगा.

श्रीहर्ष मजेती ने बताया कि इस सर्विस को शुरू करने के पीछे उनका मकसद घर से दूर रह रहे लोगों को घर का खाना मुहैया कराना है. घर से बाहर रहने वाले लोग अक्सर यह कहते सुने जा सकते हैं कि उनके नसीब में घर के खाने जैसा स्वाद कहां. इसके अलावा कामकाजी महिलाओं के पास समय की कमी होने के कारण वे भी ऑनलाइन या फिर किसी ढाबे के खाने का सहारा लेती हैं. भागदौड़ भरे जीवन में कामकाजी महिला-पुरुष के पास इतना समय नहीं होता कि वे बाजार से फल-सब्जी खरीदकर घर लाए और फिर खाना बनाएं. ऐसे में उनका यह नया ऐप ‘स्विगी डेली’ कामकाजी लोगों को घर का बना खाना मुहैया कराने में मदद करेगा.

आप भी जुड़ सकते हैं इस ऐप से

अगर आपके हाथों में जायकेदार खाना बनाने का हुनर है और खाने-पीने से जुड़ा कुछ छोटा-मोटा काम शुरू करना चाहते हैं तो स्विगी का यह ऐप आपकी मदद करेगा. इस ऐप से जुड़कर आप घर पर खाना बनाकर खाना बेच सकते हैं. ‘स्विगी डेली’ ने घर के बने खाने की कीमत 50 से 150 रुपये तक तय की है. और आप इस ऐप को 3 दिन, 7 दिन या फिर पूरे एक महीने के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं.