मोदी सरकार ने स्टार्ट-अप eco system को लेकर राज्यों की रैंकिंग निकाली है. Department For Promotion of industry and internal trade (DPIIT) की इस रैंकिंग लिस्ट के मुताबिक़ गुजरात है नंबर वन के पायदान पर.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस रैंकिंग में 22 राज्य और 3 Union Territories ने हिस्सा लिया है. कॉमर्स मिनिस्‍टर Piyush Goyal ने यह लिस्ट राज्यों और स्टार्ट-अप्स का मनोबल बढ़ाते हुए रिलीज़ की. 

North Eastern राज्यों को छोड़ते हुए गुजरात ने दिल्ली समेत बाक़ी सभी राज्यों को पीछे छोड़ा है. एक Start Up के लिए ease of doing business का eco system गुजरात में अव्वल दर्जे का है जिससे राज्य को best Performer बताया गया है. गुजरात बेस्ट तो केरल और कर्नाटक इस लिस्ट में Top performers हैं.

Zee Business Live TV

2019 startup ranking list

लिस्‍ट के मुताबिक छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, सिक्किम, नगालैंड, मिज़ोरम, मध्य प्रदेश और असम emerging start up ecosystem वाले राज्य हैं. जबकि पंजाब, तेलंगाना, उत्तराखंड, झारखंड और हरियाणा startup eco system के aspiring leaders हैं. वहीं महाराष्ट्र, बिहार, ओडीशा, राजस्थान और चंडीगढ़ eco system के लीडर हैं.

इस लिस्ट की रैंकिंग startup eco system के सात मुद्दों को मद्देनज़र रखते हुए बनाई गई है है. वे सात मुद्दे हैं:

Institutional Support

Easing Compliances

Relaxation in Public procurement norms

Incubation support

Seed funding support 

Venture funding support 

Awareness & Outreach 

 

भारत में लगभग 50 हज़ार startups हैं, जिनमें में से 36,614 DPIIT से recognised हैं. 30 startups को unicorn का दर्जा मिल चुका है.