भारत में स्टार्टअप (Startup) कल्चर तेजी से बढ़ रहा है. इसे बढ़ावा देने में सरकार और पीएम मोदी (Narendra Modi) का भी अहम रोल है. स्टार्टअप इंडिया की तो शुरुआत ही इसीलिए की गई है, ताकि स्टार्टअप कल्चर तेजी से बढ़े और युवा इसके लिए प्रेरित हो सकें. पीएम मोदी तमाम मौकों पर भारत में स्टार्टअप कल्चर की बात करते हैं. मंगलवार, 4 जुलाई को होने वाले Shanghai Cooperation Organisation (SCO) Summit में भी वह स्टार्टअप कल्चर की बात करने वाले हैं, जिसके जरिए यूरेशियन रीजन में इनोवेशन और बिजनेस को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी के अलावा रूस, बेलारूस, चीन, पाकिस्तान और अन्य एशियन देशों के राष्ट्राध्यक्ष इस समिट में वर्चुअल तरीके से शामिल होंगे. यह भी उम्मीद है कि ईरान भी इस बार SCO Summit में हिस्सा लेगा, जो इस बार से SCO का मेंबर बनने वाला है. 

इस समिट से पहले भारत ने एक SCO Startup Forum का आयोजन किया था, जो 2020 से ही होता चला आ रहा है. इस फोरम का मकसद तमाम SCO मेंबर्स के बीच स्टार्टअप कल्चर और इनोवेशन को बढ़ावा देना है. साथ ही इसका मकसद रोजगार पैदा करना और टैलेंट बिल्डिंग भी इस कार्यक्रम का एक मकसद है. 

यह इवेंट स्टार्टअप इंडिया की तरफ से आयोजित किया गया था. SCO Startup Forum कोलोबोरेशन और आंत्रप्रेन्योरशिप पर फोकस करता है. साथ ही इसका मकसद SCO मेंबर देशों के बीच आइडिया और बेस्ट प्रैक्टिस को साझा करने के लिए एक कॉमन प्लेटफॉर्म बनाकर इनोवेशन डेवलपमेंट को प्रमोट करना भी है.

इस फोरम में SCO देशों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. इसमें मेंबर देशों से सरकारी अधिकारियों का एक डेलिगेशन पहुंचा था. साथ ही प्राइवेट इंडस्ट्री के लोग, इनक्युबेटर्स और स्टार्टअप भी मौजूद रहे. वाणिज्य एंव उद्योग मंत्रालय के राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने इस कार्यक्रम में शुरुआती भाषण दिया और उन्होंने किसी भी देश की इकनॉमी के बढ़ने में स्टार्टअप ईकोसिस्टम के अहम रोल की बात की.

स्टार्टअप इंडिया की तरफ से पहले भी SCO मेंबर देशों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं. इनमें से ही एक है SCO Startup Forum 2020, जिसके बाद से  SCO मेंबर देशों बीच स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए बातें शुरू हुईं.