• होम
  • तस्वीरें
  • You Tube घर बैठे कर सकता है आपको मालामाल, जानिए कैसे सच होगा सपना

You Tube घर बैठे कर सकता है आपको मालामाल, जानिए कैसे सच होगा सपना

Youtube सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि कमाई का भी जरिया है. आप Youtube पर चैनल बनाकर पैसा कमा सकते हैं. अगर आप भी Youtuber बनकर पैसा कमाना चाहते हैं तो अपना Youtube चैनल खोलकर ऐसा कर सकते हैं. आइए जानते हैं Youtube से कमाई करने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा.
Updated on: November 01, 2020, 04.11 PM IST
1/7

Youtube पर ऐसे बनते हैं वीडियो

Youtube प्रोग्राम से जुड़ने के लिए आपके चैनल की पॉलिसी और गाइडलाइंस माननी होंगी. चैनल में वही प्रोग्राम लिया जाएगा, जो शर्तों पर खरे उतरते हों. Youtube चेक करता है कि चैनल उसकी पॉलिसी और गाइडलाइंस मान रहा है या नहीं. इसके अलावा चैनल के कम से कम 1,000 Subscribers और 4,000 वैलिड public watch time होने चाहिए यानि आपके चैनल को लोगों ने न्यूनतम 4,000 घंटे देखा हो.

2/7

My Channel ऑप्शन

Youtube से कमाई करने का पहला स्टेप है, चैनल शुरू करना. अपनी Gmail आईडी से Youtube पर लॉगइन करना होगा. सर्च बार की दांई तरफ आपका अकाउंट होता है. वहां पर My Channel ऑप्शन पर क्लिक करके उसे नाम भी दे सकते हैं. नाम देते वक्त ध्यान रखें कि नाम थोड़ा यूनिक हो और पहले से उस नाम का कोई और चैनल ना हो.

3/7

'मॉनेटाइजेशन' प्रोग्राम के लिए अप्लाई करें

Youtube पर कमाई तब शुरू होगी, जब आप उसके 'मॉनेटाइजेशन' प्रोग्राम के लिए अप्लाई करेंगे. अप्लाई करने के लिए आप बांईं ओर दिए गए 'चैनल' सेक्शन में जाएं. वहां आपको यह ऑप्शन दिखेगा. मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के यूट्यूब ने नियम बदल दिए हैं. क्ल‍िक करने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी. इसके बाद करीब दो दिन के भीतर आपको अप्रूवल मिल जाएगा.  

4/7

Google AdSense पर साइनअप करें

ऐप्लीकेशन की प्रक्रिया में आपको पैसे कमाने के लिए एक AdSense अकाउंट को कनेक्ट करना जरूरी है. इसके लिए Sign up for Google AdSense पर क्लिक करें. अगर आपके पास पहले से यह अकाउंट है, तो उसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

5/7

ऐसे करें Google AdSense से लिंक

आप एक AdSense अकाउंट से एक से ज्यादा चैनल को भी लिंक कर सकते हैं. अगर आपके पास AdSense अकाउंट नहीं है, तो आप ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करके बना सकते हैं. एक बार अपने AdSense को कनेक्ट करने पर आपके “Sign up for Google AdSense” कार्ड पर हरा “Done” साइन मार्क कर दिया जाएगा.

6/7

Youtube करेगा चेक

इसके बाद आपके चैनल को रिव्यू किया जाएगा. Youtube के ऑटोमेटेड सिस्टम और रिव्यू करने वाले चैनल के कंटेंट को रिव्यू कर यह देखेंगे कि यह क्या गाइडलाइंस का पालन कर रहा है. चैनल के रिव्यू होने के सामान्य तौर पर एक महीने बाद आपको फैसला पता चलेगा.

7/7

वीडियो में विज्ञापन से पैसे कमा सकते हैं

चैनल पर आप ऐड से कमाई कर सकते हैं. आप डिस्प्ले और वीडियो में विज्ञापन से पैसे कमा सकते हैं. चैनल की मेंबरशिप के जरिए भी पैसा कमा सकते हैं. मेंबर्स आपके द्वारा ऑफर किए जाने वाले कुछ खास फायदों के लिए मासिक पेमेंट करेंगे.