• होम
  • तस्वीरें
  • सिर्फ 5 दिन में शुरू करें अपना बिजनेस, सरकार ने आसान बनाए नियम

सिर्फ 5 दिन में शुरू करें अपना बिजनेस, सरकार ने आसान बनाए नियम

अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपको 5 दिन में जरूरी मंजूरी मिल जाएगी. क्‍योंकि सरकार बिजनेस शुरू करने से पहले 18 दिन के एप्रूवल प्रोसेस को घटाकर 5 दिन करने पर विचार कर रही है. आपको बता दें कि कोई बिजनेस शुरू करने से पहले 10 तरह का एप्रूवल लेना पड़ता है. इसमें 18 दिन लगते थे.
Updated on: January 10, 2020, 08.18 PM IST
1/5

10 एप्रूवल

10 तरह के एप्रूवल में नेम रिजर्वेशन, GST रजिस्‍ट्रेशन, कंपनी नेम का रजिस्‍ट्रेशन शामिल है. अब ये सभी एप्रूवल 2 फॉर्म के जरिए हो जाएंगे.

2/5

1 माह में आएंगे फॉर्म

इकोनॉमिक टाइम्‍स की खबर के मुताबिक कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्‍ट्री एक महीने में ये 2 अप्रूवल फॉर्म जारी कर देगी. इसे Spice Plus और Agile Pro नाम दिया गया है.

3/5

6 फॉर्म थे

पहले एप्रूवल के लिए 6 फॉर्म भरने पड़ते थे. इन दो फॉर्म से GSTIN, PAN, TAN, ESIC, EPFO, DIN, bank accounts और Professional tax का एक्‍सेस मिल जाएगा.

4/5

सभी तरह का एक्‍सेस

World Bank ने हाल में ईज ऑफ डुइंग (EoDB) लिस्‍ट में भारत में बिजनेस शुरू करने के लिए एप्रूवल डेज 18 दिए हैं. इसमें 10 तरह के एप्रूवल शामिल हैं. ईज ऑफ स्‍टार्टिंग बिजनेस लिस्‍ट में भारत 190 देशों में 136वें नंबर पर है.

5/5

क्‍या है Spice Plus

Spice Plus वेब पर मिलने वाला ऑनलाइन फॉर्म होगा. इसमें कंपनी नेम और इनकॉरपोरेशन होगा. अब कंपनियों को ESIC और EPFO के साथ भी रजिस्‍टर करना होगा.