• होम
  • तस्वीरें
  • भारत का सबसे बड़ा पेमेंट बैंक दे रहा कमाने का बंपर मौका, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, जानिए सबकुछ

भारत का सबसे बड़ा पेमेंट बैंक दे रहा कमाने का बंपर मौका, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, जानिए सबकुछ

IPPB Business Correspondents: नए साल के अवसर भारत का सबसे बड़ा पेमेंट बैंक इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) बंपर ऑफर लाया है. आईपीपीबी (IPPB) आपके लक्ष्यों और सपनों को साकार करने का बेहतरीन मौका दे रहा है.
Updated on: December 30, 2022, 04.26 PM IST
1/5

आईपीपीबी बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट बनने का मौका

IPPB Business Correspondents: नए साल के अवसर भारत का सबसे बड़ा पेमेंट बैंक इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (India Post Payments Bank) बंपर ऑफर लाया है. आईपीपीबी (IPPB) आपके लक्ष्यों और सपनों को साकार करने का बेहतरीन मौका दे रहा है. भारत का सबसे बड़ा पेमेंट बैंक बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (Business Correspondent) बनने का सुनहरा मौका दे रहा है. आईपीपीबी बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (BC) बनकर आप कमाई कर सकते हैं. IPPB ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. 

2/5

10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

India Post Payments Bank के मुताबिक, भारत के सबसे बड़े भुगतान बैंक के साथ बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट के रूप में जुड़ने के लिए ज्यादा पढ़े-लिखे होने की जरूरत नहीं है. 10वीं पास व्यक्ति भी बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट बन सकता है. कोई भी स्थायी स्थानीय निवासी जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, बीसी बन सकता है.

3/5

कौन बन सकता है बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट?

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए Business Correspondent के रूप में नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए हैं. रिटायर्ड बैंक कर्मचारी, रिटायर्ड शिक्षक, रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी और पूर्व सैनिक, इंडिविजुअल पब्लिक कॉल ऑफिस (PCO) ऑपरेटर, किराना स्टोर/मेडिकल/फेयर प्राइस शॉप का मालिक,  भारत सरकार के स्मॉल सेविंग्स स्कीम स्कीम और इंश्योरेंस कंपनियों के एजेंट, इंडिविजुअल पेट्रोल पंप मालिक, कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSCs) के ऑपरेटर, ब्राउजिंग सेंटर/ भोजनालय चलाने वाले व्यक्ति BC के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

4/5

कैसे होगी कमाई?

IPPB के बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट बनकर लोगों को उनकी बैंकिंग जरूरतोें पूरी करनी होगी. प्रत्येक काम के तौर पर आपको इंसेंटिव के जरिए कमाई होगी. कोई भी किराना दुकानदार अपनी दुकान को अपग्रेड कर सकता है और इसे बैंकिंग सुविधा केंद्र बना सकता है. अधिक जानकारी के लिए निकटतम आईपीपीबी शाखा से संपर्क करें और  https://ippbonline.com/web/ippb/service-request के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.

5/5

आईपीपीबी के बारे में

बता दें कि भारत सरकार की 100% इक्विटी के साथ संचार मंत्रालय के डाक विभाग के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक (IPPB) की स्थापना की गई है.  इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक देश के प्रत्येक जिलों, कस्बों व गांवों में फैले 1.55 लाख डाकघरों और 3.0 लाख डाक कर्मचारियों के विशाल नेटवर्क का लाभ लेते हुए 3250 एक्सेस प्वाइटों के जरिए बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रही है.