• होम
  • तस्वीरें
  • Paras Dairy की फ्रेंचाइजी से होगी लाखों रुपए में कमाई, जानिए कैसे शुरू करें बिजनेस

Paras Dairy की फ्रेंचाइजी से होगी लाखों रुपए में कमाई, जानिए कैसे शुरू करें बिजनेस

कोरोना काल में कई लोगों की नौकरी गई है. इस दौरान कुछ लोगों ने या तो नई नौकरी ढूंढी है या फिर रिस्क लेकर अपना व्यापार शुरू किया है. अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो किसी डेयरी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. देश में अमूल (Amul) के अलावा और भी कई डेयरी कंपनियां हैं, जिनमें से एक है paras dairy. आप बिजनेस शुरू करने के लिए पारस डेयरी की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. बता दें कि कंपनी दूध के अलावा कई डेयरी प्रोडक्ट बनाती है. (Paras India Website)
Updated on: August 26, 2021, 01.31 PM IST
1/5

ऐसे ले सकते हैं फ्रेंचाइजी

फ्रेंचाइजी लेने के लिए सबसे पहले आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.parasdairy.com पर जाना होगा. यहां आपको पारस शॉप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा, फॉर्म के अंदर सभी डिटेल भरें और उसे फिल करके सबमिट कर दें. उसके बाद कंपनी आपसे संपर्क करेगी. (Paras India Website)

2/5

कितनी जगह की होगी जरूरत

अगर आपको फ्रेंचाइजी लेनी है तो आपको गोदाम और ऑफिस के लिए जगह की जरूरत पड़ेगी. आप अपने बिजनेस के आकार के हिसाब से जगह ले सकते हैं. कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आप 100 स्क्वायर फीट से 150 स्क्वायर फीट तक की जगह ले सकते हैं. (Paras Dairy Twitter)  

3/5

मुनाफे की कैलकुलेशन

इस डिस्ट्रीब्यूटरशिप में अलग-अलग प्रोडक्ट पर अलग-अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है. औसतन देखें तो अगर आपका बिजनेस अच्छे और बड़े लेवर पर होगा तो आपको कंपनी के प्रोडक्ट बेचने पर 2 से 3 लाख रुपए की महीने की कमाई हो सकती है. (Paras Dairy twitter)  

4/5

इस एड्रेस पर करें संपर्क

अगर आपको कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए आप कंपनी के एड्रेस पर संपर्क कर सकते हैं. कंपनी का एड्रेस है- VRS Foods Limited, The Mira Corporate Suits B1 & 2, Ground Floor, Ishwar nagar, Mathura Road, New Delhi, 110065, India. इसके अलावा आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ज्यादा डिटेल ले सकते हैं. (Paras Dairy Twitter)  

5/5

कंपनी का नेटवर्क

पारस डेयरी कंपनी के नेटवर्क की बात करें तो कंपनी का पूरा नेटवर्क पश्चिमी यूपी, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के 5400 गांवों को कवर करता है. कंपनी की ओर से कई तरह के डेयरी प्रोडक्ट बनाए जाते हैं. कंपनी के 7 प्लांट हैं. यहां से कंपनी प्रोडक्शन करती है और करोड़ों का कारोबार करती है. (Paras Dairy Twitter)