• होम
  • तस्वीरें
  • खेती से जुड़े स्टार्टअप बना कर सकते हैं मोटी कमाई, सरकार दे रही है लाखों की मदद

खेती से जुड़े स्टार्टअप बना कर सकते हैं मोटी कमाई, सरकार दे रही है लाखों की मदद

भारत सरकार किसानों की आय बढ़ाने और युवाओं को रोजगार के मौके देने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है. सरकार की ओर से कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप (startup) लगाने को बढ़ावा दिया जा रहा है. सरकार ने एग्रीकल्चर के क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा देने का ऐलान किया है.
Updated on: August 01, 2020, 09.32 AM IST
1/5

सरकार ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत बनाई ये स्कीम

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का जोर कृ‍षि और उससे जुड़े क्षेत्रों में टेक्नॉलिजी (technology in agriculture) का इस्तेमाल बढ़ाने और नए प्रयोग करने के लिए स्टार्ट-अप्‍स और कृषि-उद्यमिता (Agro-Entrepreneurship) को बढ़ावा देने पर है. इसी के तहत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) के तहत ‘नवाचार और कृषि-उद्यमिता विकास’ कार्यक्रम ('Innovation and Agro-Entrepreneurship Development' program) को अपनाया गया है.

2/5

इन क्षेत्रों में उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा

फाइनेंशियल इयर 2020-21 में पहले चरण में फूड प्रोसेसिंग (food processing), फूड टेक्नॉलिजी (food technology) और वैल्यू एडीशन के क्षेत्र में 112 स्टार्ट-अप्‍स को 1,185.90 लाख रुपये की सहायता किस्तों में दी जाएगी. इससे किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी.    

3/5

किसानों को मांग के आधार पर मिलेगी जानकारी

सरकार ने हाल ही में किसानों को मांग पर जानकारियां उपलब्ध कराने का ऐलान किया था. इसके लिए इनफॉर्मेशन टेक्नॉलिजी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की बात कही गई है. प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदायों के पारंपरिक ज्ञान को युवा और एग्रीकल्चर ग्रेजुएट की स्किल और टेक्नॉलिजी से जोड़ने पर जोर देने की भी बात कही है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भारतीय कृषि की पूर्ण क्षमता का फायदा लिया जा सकेगा.  

4/5

किसानों की मुश्किलों को किया जाएगा आसान

प्रधानमंत्री के निर्देशों के तहत खेती से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने और जरूरत के मुताबिक कलपुर्जों और उपकरण को बनाने के लिए हैकाथॉन का आयोजन साल में दो बार किया जा सकता है जिससे खेती-बाड़ी में लगे किसानों की कई मुश्किलें आसान हो सकती हैं.    

5/5

एग्रीकल्चर को कॉम्पिटेटिव बनाया जाएगा

केंद्रीय कृषि मंत्री ने मंत्रालय स्तर पर आयोजित बैठकों में कृषि को कॉम्पिटेटिव बनाने और एग्रीकल्चर से जुड़ी गतिवि‍धियों को और मजबूत बनाने के लिए नई तकनीक को जल्द से जल्द अपनाने को कहा है. सरकार का जोर कृषि क्षेत्र में निजी निवेश बढ़ाने पर है, इसलिए कृषि मंत्री ने वैल्यू एडीशन और स्टार्टअप की जरूरत बताते हुए युवाओं को कृषि के प्रति आकर्षित करने व इस क्षेत्र का कायाकल्प करने की बात कही.   (फोटो - PTI, ANI, reuters)