• होम
  • तस्वीरें
  • 'जीवन शक्ति योजना' से महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर, घर बैठे कर रही हैं कमाई

'जीवन शक्ति योजना' से महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर, घर बैठे कर रही हैं कमाई

कोरोना संकट ने कई नए कामों को बाजार एक बड़ी जगह दी है. इनमें से एक है मास्क बनाने (Face Mask Making) का काम. मास्क बनना आज एक बड़ी इडस्ट्री बन चुका है. तमाम छोटी-बड़ी कंपनियां मास्क बनाने का काम कर रही हैं. 
Updated on: August 26, 2020, 05.59 PM IST
1/8

मास्क इडसंट्री

मास्क की बढ़ती मांग को देखते हुए मास्क का एक अलग बाजार खड़ा हो गया है. यहां 2 रुपये से लेकर लाखों रुपये की कीमत वाले मास्क उपलब्ध हैं. बाजार में साधारण से लेकर डिजाइनर मास्क आ रहे हैं.

2/8

मास्क बनाने का उद्योग

कोरोना संकट को देखते हुए मास्क पहनना कानून जरूरी हो गया है. आज तमाम लोग घरों में मास्क (Mask Making) बनाकर पैसा कमा रहे हैं. केंद्र समेत राज्य सरकार भी अपने-अपने स्तर पर इस उद्योग को बढ़ावा दे रही हैं. 

3/8

मध्य प्रदेश सरकार की जीवन शक्ति योजना

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने मास्क बनाने से जुड़ी एक स्कीम जीवन शक्ति योजना (Jeevan Shakti Yojana) शुरू की हुई है. यह योजना केवल महिलाओं के लिए है. जीवन शक्ति योजना से जुड़कर राज्य की महिला उद्यमी अच्छी खासी कमाई कर रही हैं. 

4/8

10 लाख से ज्यादा मास्क

जीवन शक्ति योजना के महिला उद्यमियों ने अब तक 10 लाख से अधिक मास्क बनाए हैं. इस योजना ने शहर और गांव की महिलाओं को कोरोना संकट में आत्मनिर्भर बनने का मौका दिया है.

5/8

महिलाओं को रोजगार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोकल स्तर पर महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने और कोरोना संक्रमण से आम लोगों को बचाने के लिए जीवन शक्ति योजना के जरिये कम लागत पर बड़ी मात्रा में मास्क बनाने का काम किया जा रहा है.

6/8

1.10 करोड़ रुपये का भुगतान

सरकार ने मास्क की एवज में महिला कारोबारियों को अब तक 1.10 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है. योजना के तहत मास्क को जिला स्तर पर 11 रुपये प्रति मास्क के हिसाब से खरीदा जा रहा है.  

7/8

मास्क बनाने के ऑर्डर

जीवन शक्ति योजना में 10 हजार से अधिक महिलाओं ने मास्क बनाने के लिए अपना रिजस्ट्रेशन कराया है. इन महिला कारोबारियों को  2 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले लगभग 20 लाख मास्क बनाने के आर्डर पहले ही दिए जा चुके हैं.

8/8

ऐसे जुड़ें योजना से

जीवन शक्ति योजना के लिए महिलाएं वेबसाइट maskupmp.mp.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं. रजिस्ट्रेशन या कोई और जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 पर कॉल कर सकते हैं. इस योजना के लिए आवेदन करने वाली महिला के पास आधार नंबर और बैंक खाता जरूर होना चाहिए.