• होम
  • तस्वीरें
  • कॉमन सर्विस सेंटर खोलकर आप कर सकते हैं एक्स्ट्रा कमाई, बस देना होगा एक छोटा-सा टेस्ट

कॉमन सर्विस सेंटर खोलकर आप कर सकते हैं एक्स्ट्रा कमाई, बस देना होगा एक छोटा-सा टेस्ट

आज सबकुछ डिजिटल हो चुका है. ऐसे में डिजिटल सेवा केंद्र खोलकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर आप 10वीं पास हैं और आपको कंप्यूटर चलाना आता है, तो आप भी कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centre) खोल सकते हैं. सरकारी कागज बनाने और एक-दूसरे से लिंक करने में कॉमन सर्विस सेंटर की जरूरत पड़ती है. ये सेंटर देश के सभी राज्यों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर काम करते हैं. आइए जानते हैं कि इन सेंटर्स को खोलने की प्रोसेस क्या है और किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है...
Updated on: August 19, 2021, 01.17 PM IST
1/6

क्या है कॉमन सर्विस सेंटर?

डिजिटल सेवा के जरिए सरकारी सुविधाएं जहां दी जाती हैं, उसे कॉमन सर्विस सेंटर कहा जाता है. इनमें मुख्य रूप से कृषि, स्वास्थ्य, मनोरंजन, शिक्षा, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के साथ-साथ उपयोगिता भुगतान समेत कई सारी सेवाएं शामिल की गई हैं.   

2/6

इन सेंटर्स में क्या-क्या काम होते हैं?

CSC में आप जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशन अप्लाई, ITR फाइलिंग, बिजली बिल का भुगतान, ट्रेन और एयर टिकट और सरकारी योजनाओं से संबंधित सभी काम करा सकते हैं.   

3/6

सेंटर खोलने के लिए क्या होना चाहिए?

इसे खोलने के लिए आपके पास PAN कार्ड का होना जरूरी है और उम्र होनी चाहिए 18 साल से ज्यादा. 10वीं पास होना जरूरी है. कंप्यूटर आना चाहिए. 100-200 वर्ग मीटर की खाली जगह होनी चाहिए. कम से कम 2 कंप्यूटर हो. एक पावर बैकअप, एक प्रिंटर और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत. इसके अलावा स्कैनर और वेब कैम होना चाहिए.   

4/6

TES सर्टिफिकेट जरूर होना चाहिए

CSC खोलने के लिए CSC ID की जरूरत होती है. इसके लिए टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग सेंटर से सर्टिफिकेट लेना जरूरी है. टेलीसेंटर आंत्रेप्रोन्योर कोर्स के लिए आपको http://www.cscentrepreneur.in/ यहां क्लिक करना होगा और एक टेस्ट देना होगा. टेस्ट में पास होने के बाद आपको सर्टिफिकेट मिल जाएगा.   

5/6

कैसे खोल सकते हैं CSC?

नए रजिस्ट्रेशन के लिए CSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. CSC VLE पर क्लिक करें, न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें. अब TES सर्टिफिकेट नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालिए. अब अपना नाम, आधार नंबर औक Captcha डालकर अगले पेज पर जाएं. अब अपने कियोस्क, व्यक्तिगत, आवासीय, बैंकिंग, दस्तावेज और इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी देनी होगी. अब PAN कार्ड की स्कैन कॉपी लगानी होगी और फोटो अपलोड करनी होगी. प्रोसेस पूरी होने के बाद आपके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर पंजीकरण की पुष्टि का मेल आ जाएगा. इसके बाद आप कॉमन सर्विस सेंटर खोल सकते हैं.  

6/6

कैसे होती है कमाई?

अगर आप CSC सेंटर चला रहे हैं तो हर बैंकिंग ट्रांजैक्शन पर सरकार आपको 11 रुपए देती है. इसके अलावा रेल, हवाई जहाज और बस टिकट करने पर आपको 10-20 रुपए मिलेंगे. इसके अलावा बिलों का भुगतान और सरकारी योजना में रजिस्ट्रेशन जैसे कई काम CSC के जरिए किए जाते हैं, इससे भी CSC संचालक कमाई कर सकता है.