• होम
  • तस्वीरें
  • PM Svanidhi scheme: 50 लाख को मिला फायदा-छोटा बिजनेस शुरू करने के लिए ऐसे मिलता है Loan

PM Svanidhi scheme: 50 लाख को मिला फायदा-छोटा बिजनेस शुरू करने के लिए ऐसे मिलता है Loan

How to get loan from PM Svanidhi scheme : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को लोकसभा में कहा कि मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत गरीबों, रेहड़ी-पटरी वाले विक्रेताओं को 10,000 रुपये की आर्थिक मदद 1 साल के लिए दी, जिसे 1 वर्ष बाद लौटाने या चुका नहीं पाने की स्थिति में और समय लेने का प्रावधान है. देश के 50 लाख रेहड़ी-पटरी वालों ने इस योजना का फायदा उठाया.
Updated on: February 13, 2021, 06.26 PM IST
1/6

PM Svanidhi scheme कब शुरू हुई

How to get loan from PM Svanidhi scheme : केंद्र सरकार ने जून 2020 में पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना को लॉन्च किया था. यह योजना कोरोना के कारण प्रभावित हुए रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचने वाले दुकानदारों की मदद के लिए शुरू की गई. योजना के तहत सस्ती दरों पर बिना गारंटी 10 हजार रुपये तक का लोन मिलता है. ठेले पर सामान बेचने वाले, नाई की दुकान, मोची, पान की दुकान, सब्जी वाले, फल वाले इत्यादि इसका फायदा उठा सकते हैं.

2/6

PM Svanidhi scheme के फायदे

How to get loan from PM Svanidhi scheme : अगर आप इस योजना का फायदा  उठाना चाहते है तो इस योजना के तहत आवेदन करना होगा. स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में वेंडर, हॉकर, ठेले वाले, रेहड़ी वाले, ठेली फलवाले आदि सहित 50 लाख से ज्‍यादा लोगों को योजना से लाभ प्रदान किया जाएगा.

3/6

किसे मिलेगा लोन

कपड़े धोने की दुकानें (धोबी), सब्‍जी बेचने वाले, फल बेचने वाले, जूता टांकने वाले(मोची), पान की दुकान (पनवाड़ी)  

4/6

Ready to Eat स्ट्रीट फूड

चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले, ब्रेड, पकौड़े और अंडे बेचने वाले, फेरीवाले जो कपड़े बेचते हैं, किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले  

5/6

इस शर्त को करना होगा पूरा

इस योजना के तहत फेरी लगाने, सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी लगाने वाले वे लोग, जो 24 मार्च, 2020 या उससे पहले से वेंडिंग कर रहे हैं, उन्हें शामिल किया गया है. सरकार ने एक सर्वे करके लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की लिस्ट तैयार की थी

6/6

PM Svanidhi scheme में नाम कैसे चेक करें

लिस्ट में नाम चेक करने के लिए अपने इलाके के किसी बैंकिंग करस्पोंडेंट या किसी माइक्रो फाइनेंस संस्था के एजेंट से संपर्क कर सकते हैं. इन लोगों के पास सर्वेक्षण लिस्ट होती है और ये स्ट्रीट वेंडर्स एप्लिकेशन भरने और मोबाइल ऐप या वेब-पोर्टल में आपके दस्तावेज अपलोड करने में मदद करते हैं. पीएम स्वनिधि की वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in पर यह लिस्ट देख सकते हैं. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए Aadhaar कार्ड और Voter ID कार्ड जरूरी है. इनके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा कार्ड या पैन कार्ड भी अपने साथ रखें.