• होम
  • तस्वीरें
  • दूध बेचकर लखपति बनने वाली 10 महिलाएं, Amul ने शेयर की Women Entrepreneur की लिस्‍ट

दूध बेचकर लखपति बनने वाली 10 महिलाएं, Amul ने शेयर की Women Entrepreneur की लिस्‍ट

लॉकडाउन में जहां दुनियाभर के काम-धंधे ठप हो गए, लाखों लोग घर बैठ गए, लेकिन एक दूध का ही कारोबार ऐसा था, जिसकी मांग लगातार बनी रही. दूध या दूध से बने सामान का ऐसा बिजनेस है जो कभी फेल नहीं होता, जिसमें कभी मंदी नहीं आती. दूध के कारोबार में न केवल पुरुष बल्कि महिलाएं भी कामयाबी की इबारत लिख रही हैं. (Photo- Banas Dairy)
Updated on: August 20, 2020, 07.24 PM IST
1/7

10 लखपति महिलाएं

अमूल डेयरी (Amul Dairy) ने गुजरात की ऐसी 10 महिलाओं की लिस्ट जारी की है जो दूध बेचकर लखपति बन गई हैं. अमूल डेयरी के चेयरमैन आरएस सोढी ने 10 लखपति महिला उद्यमियों की एक लिस्‍ट जारी की है, जिन्‍होंने पिछले साल अमूल को दूध बेचकर लाखों रुपये की कमाई की. (Photo- Banas Dairy)

2/7

दूध के कारोबार में महिलाएं

ये महिलाएं डेयरी और पशुपालन के कारोबार में लगी हुई हैं. और ये 10 ही नहीं गुजरात में हजारों ऐसी महिलाएं हैं जो दूध से अपनी किस्‍मत बदल रही हैं. (Photo- Banas Dairy)

3/7

महिलाएं कमा रही हैं लाखों रुपये

अमूल ने जो 10 महिलाओं की लिस्ट जारी की है उनमें पहले नंबर पर चौधरी नवलबेन हैं. नवलबेन ने बीते साल 2,21,595 किलोग्राम दूध बेचकर 87.95 लाख रुपये की कमाई की. (Photo- Banas Dairy)

4/7

मालवी कनूबेन रावताभाई

मालवी कनूबेन रावताभाई दूसरे नंबर पर हैं. इन्होंने 2,50,745 किलोग्राम दूध के बेचकर 73.56 लाख रुपये कमाए थे. छावड़ा हंसाबा हिम्‍मतसिंह ने 72.19 लाख रुपये की कमाई करके तीसरा स्थान हासिल किया है. (Photo- Banas Dairy)

5/7

दूध से कमाई

चौथे नंबर पर लोह गंगाबेन गणेशभाई हैं. इन्‍होंने करीब 2 लाख किलोग्राम दूध बेचकर 64.46 लाख रुपये की इनकम की है. रावबड़ी देविकाबेन पांचवे नंबर हैं. इन्‍होंने 1.79 लाख किलोग्राम दूध से 62.20 लाख रुपये कमाए हैं. (Photo- Banas Dairy)

6/7

दूध से मालामाल

इस लिस्ट में छठवें स्‍थान पर लीलाबेन राजपूत हैं. इन्‍होंने दूध बेचकर 60.87 लाख रुपये की आमदनी की है. बिसमिल्‍लाहबेन उमतिया ने 58.10 लाख रुपये की कमाई करके 7वां स्थान हासिल किया है. (Photo- Banas Dairy)

7/7

दूध व्यापारी महिलाएं

आठवें नंबर पर सजीबेन चौधरी हैं. सजीबेन ने अमूल को196862.6 किलोग्राम दूध बेचा और उसके बदले में 56.63 लाख रुपये की कमाई की. नफीसाबेन अगलोदिया ने दूध से 53.66 रुपये कमाकर नौवां स्थान हासिल किया है. और 10वें नंबर पर लीलाबेन धुलिया रहीं, जिन्‍होंने 179274.5 किलोग्राम दूध एकत्रित कर 52,02,396.82 रुपये की कमाई की. (Photo- Banas Dairy)