• होम
  • तस्वीरें
  • PMKVY : बिजनेस का हुनर सीखें और पाएं 1.5 लाख रुपए तक Loan, जानें पूरा प्रोसेस

PMKVY : बिजनेस का हुनर सीखें और पाएं 1.5 लाख रुपए तक Loan, जानें पूरा प्रोसेस

Covid 19 महामारी के बीच अगर आप अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो मोदी सरकार (PM Narendra modi) आपके लिए खास मौका ला रही है. सरकार महीनेभर के अंदर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) का तीसरा चरण शुरू करेगी. इसमें सरकार 1.5 लाख रुपए तक Loan भी मुहैया कराती है.
Updated on: December 19, 2020, 10.43 AM IST
1/6

PMKVY में करें रजिस्‍ट्रेशन

कौशल विकास मंत्री महेंद्र नाथ पांडे के मुताबिक इस बार योजना में जिला स्तरीय कौशल समितियों मजबूत करने पर जोर दिया गया है. उन्होंने स्थानीय जरूरतों के मुताबिक कौशल कोर्स डिजाइन करने की जरूरत बतायी. उनके मुताबिक यह याद रखने की जरूरत है कि हमने PMKVY के पहले और दूसरे चरण को शुरू किया था और अब हम महीनेभर में इसका तीसरा चरण शुरू करने जा रहे हैं.  

2/6

2015 में शुरू हुई योजना

पांडे ने कहा कि तीसरे चरण में जिला स्तरीय कौशल समितियों को मजबूत करने पर ध्यान दिया गया है ताकि स्थानीय कौशल जरूरतों को पूरा किया जा सके. सरकार ने PMKVY का पहला चरण 2015 और दूसरा चरण 2016 में शुरू किया था. इसके तहत 1 करोड़ लोगों के कौशल विकास का लक्ष्य रखा गया.

3/6

केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में से एक है. PMKVY का उद्देश्य देश के युवाओं को उद्योगों से जुड़ी ट्रेनिंग देना है, जिससे उन्हें रोजगार देने में मदद मिल सके. PMKVY में ट्रेनिंग देने की फीस का सरकार देती है.

4/6

PMKVY में कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?

PMKVY में आवेदन के लिए http://pmkvyofficial.org पर नाम, पता और ईमेल आदि जानकारी भरनी होती है. इसके बाद आवेदक जिस तकनीकी क्षेत्र में ट्रेनिंग करना चाहता है उसे चुनना होगा.

5/6

ये ट्रेड शामिल

इसमें कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स ज्वेलरी और लेदर टेक्नोलॉजी जैसे करीब 40 तकनीकी क्षेत्र दिये गए हैं. इसमें पसंदीदा तकनीकी क्षेत्र के अलावा तकनीकी क्षेत्र का भी चयन करना होगा. ये जानकारियां भरने के बाद अपना ट्रेनिंग सेंटर चुनना होता.  

6/6

खास बातें?

इसमें Training के लिए कोई फीस नहीं चुकानी पड़ती है बल्कि सरकार 8000 रुपये देती है. PMKVY में 3 महीने, 6 महीने और 1 साल के लिए रजिस्ट्रेशन होता है. कोर्स के बाद सर्टिफिकेट मिलता है. यह सर्टिफिकेट पूरे देश में मान्य है. PMKVY में ट्रेनिंग के बाद सरकार Loan देने के साथ नौकरी दिलाने में भी मदद करती है.