• होम
  • तस्वीरें
  • Business Idea: 50 हजार में शुरू करें ₹5 लाख वाला ये बिजनेस, बाकी पैसे देगी सरकार, होगी लाखों में कमाई

Business Idea: 50 हजार में शुरू करें ₹5 लाख वाला ये बिजनेस, बाकी पैसे देगी सरकार, होगी लाखों में कमाई

Business Idea: कोरोना महामारी के बाद देश में आयुर्वेद और योग का चलन तेजी से बढ़ा है. बिना किसी साइड इफेक्ट के इलाज के वर्षों पुरानी पद्धति ने दुनिया भर में नाम कमाया है. क्विक रिलीफ के लिए टैबलेट/कैप्सूल आदि की मैन्युफैक्चरिंग के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस क्षेत्र में बढ़ा है. आयुर्वेदिक उत्पाद का आजकल जबरदस्त बाजार है. ऐसे में इस क्षेत्र में बिजनेस का बेहतर मौका बना है. 
Updated on: January 17, 2023, 02.46 PM IST
1/5

शुरू करें मेडिकेटेड ऑयल का बिजनेस

अगर आपका बिजनेस करने का प्लान है तो आप मेडिकेटेड ऑयल (Medicated Oil) बनाने का कारोबार शुरू कर सकते हैं. यूनिट लगाने के लिए सरकार प्रधानमंत्री इम्‍प्‍लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम (PMEGP) के तहत 90% तक लोन और 25% तक सब्सिडी देती है.

2/5

अपनी जेब से लगाएं सिर्फ 50500 रुपये

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने मेडिकेटेड ऑयल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर एक रिपोर्ट तैयार की है. इसकी प्रोजेक्‍ट कॉस्‍ट 505000 रुपये है और प्रधानमंत्री इम्‍प्‍लॉयमेंट जनेरशन प्रोग्राम के तहत अगर आप लोन के लिए अप्‍लाई करते हैं तो अपनी जेब से सिर्फ 50500 रुपये लगाने होंगे, बाकी 90% आपको लोन मिल जाएगा. प्रोजेक्ट कॉस्ट में 1000 वर्ग फुट बिल्डिंग शेड, मशीनरी-इक्विपमेंट, वर्किंग कैपिटल शामिल है. इस कॉस्‍ट में आप साल भर में लगभग 95500 बोतल मेडिकेटेड ऑयल तैयार कर पाएंग, जिसकी कुल कीमत 1261000 रुपये होगी.  

3/5

कितना होगा प्रॉफिट

फिक्‍सड कॉस्‍ट और वेरिएबल कॉस्‍ट से आपका कॉस्‍ट ऑफ प्रोडक्शन 12.61  लाख रुपये होगा. 95500 बोतल बेचने पर आपकी कुल सालाना सेल्‍स 15 लाख रुपये होगी. आपको लगभग 2.39 लाख रुपये का प्रॉफिट हो सकता है. यानी हर महीने करीब 20,000 रुपये की कमाई हो सकती है.

4/5

ले सकते हैं ट्रेनिंग

सरकार प्रधानमंत्री इम्‍प्‍लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम के तहत लोन देने से पहले बिजनेस से संबंधित ट्रेनिंग भी देती है. इसमें बिजनेस की बारीकियों के साथ साथ मैनेजमेंट और सेल्‍स के गुर भी सिखाएं जाते हैं.

5/5

लोन के लिए यहां करें अप्लाई

अगर आप मेडिकेटेड ऑयल यूनिन के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन अप्‍लाई कर सकते हैं या अपने जिले के जिला उद्योग केंद्र या खादी और ग्रामोद्योग आयोग के जिला कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्‍लाई के लिए यहां क्लिक करें- https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponline.jsp