• होम
  • तस्वीरें
  • ये 8 चीजें 10 मिनट में डिलीवर करता है Blinkit, शायद ही कभी किसी ने इसकी कल्पना भी की होगी!

ये 8 चीजें 10 मिनट में डिलीवर करता है Blinkit, शायद ही कभी किसी ने इसकी कल्पना भी की होगी!

हाल ही में कंपनी ने एटमबर्ग के साथ डील की है, जिसके बाद अब कंपनी महज 12 मिनट में सीलिंग फैन भी डिलीवर करेगी. आइए जानते हैं ऐसे ही 8 प्रोडक्ट्स के बारे में, जिसके बारे में पहले किसी ने सोचा भी नहीं था और उसे अब ब्लिंकइट महज चंद मिनटों में डिलीवर करने लगी है.
Updated on: April 15, 2024, 03.36 PM IST
1/8

1- सीलिंग फैन

सीलिंग फैन की 12 मिनट में डिलीवरी तो ब्लिंकइट ने हाल ही में शुरू की है. हालांकि, बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पर इसे कोई बड़ा कदम नहीं मान रहे हैं.

2/8

2- प्लेस्टेशन की डिलीवरी

कुछ समय पहले ही ब्लिंकइट ने PlayStation 5 (PS5) की 10 मिनट में डिलीवरी करनी शुरू की है. इससे पहले शायद ही किसी ने सोचा था कि कभी प्लेस्टेशन भी खरीदने के चंद मिनटों में आपके हाथ में होगा.

3/8

3- स्मार्टफोन भी करता है डिलीवरी

एप्पल, सैमसंग, शाओमी जैसी तमाम कंपनियां ब्लिंकइट के साथ पार्टनरशिप कर के अपने मोबाइल चंद मिनटों में डिलीवरी की सुविधा देती हैं. यानी आपको 10-12 मिनट में ही फोन मिल जाएगा.

4/8

4- प्रिंट आउट की डिलीवरी

ऐसा अक्सर होता है तो किसी प्रिंट आउट की हमें तुरंत जरूरत होती है, लेकिन उसके लिए आपको पहले बाजार जाना होगा और प्रिंट आउट निकलवाना होगा. ब्लिंकइट ने इस जरूरत को भी महज 10 मिनट में पूरा करना शुरू कर दिया है. आपको सिर्फ अपने डॉक्युमेंट ब्लिंकइट पर अपलोड करने होते हैं और आपको चंद मिनटों में उसके प्रिंटआउट मिल जाते हैं.

5/8

5- सिगरेट भी हो रहा डिलीवर

ब्लिंकइट से चंद मिनटों में सिगरेट भी डिलीवर करने की सुविधा दी जाती है. हालांकि, यह आप सिर्फ आईफोन यानी आईओएस वाले ब्लिंकइट ऐप से कर सकते हैं.

6/8

6- किचन अप्लाएंस

अधिकतर लोग किचन के अप्लाएंस जैसे वॉटर प्यूरिफायर, मिक्सर, जूसर, ग्राइंडर, कॉफी मेकर खरीदने के लिए या तो बाजार जाते हैं या अमेजन-फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं. ब्लिंकइट से ये सारी चीजें भी महज चंद मिनटों में आपके घर पहुंच जाती हैं.

7/8

7- लेंसकार्ट के चश्मे पाएं 10 मिनट में

हाल ही में ब्लिंकइट ने लेंसकार्ट के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके तहत आप लेंसकार्ट के प्रोडक्ट्स महज 10 मिनट में मंगवा सकते हैं. हालांकि, अगर आप पावर वाले चश्मे मंगवाते हैं तो उनमें काफी वक्त लगेगा.

8/8

8- अन्य छोटे-मोटे आइटम

अगर अचानक से आपका माउस खराब हो जाए या आपको पावर बैंक चाहिए हो या फिर आप कोई नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहें, तो महज 10 मिनट में आप ये सब मंगवा सकते हैं. इसके अलावा भी बहुत सारे छोटे-मोटे इलेक्ट्रॉनिक आइटम आप आसानी से खरीद सकते हैं. आप ब्लिंकइट से कैमरा, सीसीटीवी, वाक्यूम क्लीनर, टीवी-एसी रिमोट जैसी तमाम चीजें भी चंद मिनटों में मंगा सकते हैं.