• होम
  • तस्वीरें
  • हफ्ते में 70 घंटे काम नहीं आराम... इस Startup Founder ने दी सोने की सलाह, सब बोल रहे- 'कमाल का कॉन्सेप्ट है'

हफ्ते में 70 घंटे काम नहीं आराम... इस Startup Founder ने दी सोने की सलाह, सब बोल रहे- 'कमाल का कॉन्सेप्ट है'

कुछ लोग नारायण मूर्ति के 70 घंटे काम वाले बयान के पक्ष में खड़े दिख रहे थे तो कुछ उनके खिलाफ थे. इसी बीच अब एक स्टार्टअप (Startup) फाउंडर ने लोगों को हर हफ्ते 70 घंटे सोने की सलाह दे दी है.
Updated on: April 18, 2024, 01.52 PM IST
1/5

फर्नीचर स्टार्टअप का है ये कॉन्सेप्ट

बेंगलुरु के फर्नीचर स्टार्टअप Wakefit ने हाल ही में अपनी कंपनी का एक विज्ञापन रिलीज किया है. इस विज्ञापन में नारायण मूर्ति के 70 घंटे वाले बयान को थोड़ा मजाकिया अंदाज में पेश करते हुए कहा गया है कि कंपनी के गद्दे पर हर हफ्ते 70 घंटे सोना चाहिए.

2/5

कंपनी के को-फाउंडर ने किया शेयर

इस विज्ञापन को कंपनी के को-फाउंडर चैतन्य रामालिंगगौड़ा (Chaitanya Ramalingegowda) अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि हम काफी समय से इस पर बहस कर रहे हैं और इस अप्रेजल के सीजन में हम अपनी बात सबके सामने रखना चाहते हैं.

3/5

पोस्ट लिखी ऐसी कि होने की चर्चा

अपनी पोस्ट में तो चैतन्य ने कुछ इस अंदाज में लिखा है, मानो वह वाकई 70 घंटे काम करने का समर्थन कर रहे हों. हालांकि, उन्होंने वेकफिट का जो विज्ञापन शेयर किया है, वह कहता है कि लोगों को हर हफ्ते 70 घंटे सोना चाहिए.

4/5

लोगों को अच्छा लग रहा कॉन्सेप्ट

इस पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा कि उन्हें यह कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा लगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह विज्ञापन काफी बड़ा लग रहा है. इस पर चैतन्य ने जवाब देकर कहा कि असल-अलग प्लेटफॉर्म के लिए विज्ञापन का टाइम भी अलग-अलग है.

5/5

मार्केटिंग कॉन्सेप्ट आ रहा पसंद

एक अन्य शख्स ने कमेंट करते हुए कहा कि बहुत ही अच्छा मार्केटिंग कॉन्सेप्ट है. हालांकि, मुझे ये नहीं पता कि कितने लोग इस विज्ञापन को देखेंगे. इस पर भी चैतन्य ने कहा कि यह अलग-अलग जगह के लिए अलग-अलग है.