अगर आप अपना कारोबार शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन अवसर है. जापान की इलेक्‍ट्रॉनिक कंपनी पैनासॉनिक (Panasonic) देश के 25 शहरों में 1 लाख स्‍ट्रॉन्‍ग चार्जिंग स्‍टेशन लगाने की तैयारी कर रही है. कंपनी का उद्देश्‍य कि भारत में जैसे जगह-जगह पेट्रोल पंप खुले हैं, उसकी प्रकार चार्जिंग स्‍टेशन भी होने चाहिए. कंपनी का फोकस भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए उसके मुकाबले चार्जिंग स्‍टेशन उपलब्‍ध कराने का है. कंपनी पार्किंग स्‍टेशन, मॉल, पेट्रोल पंप आदि पर चार्जिंग स्‍टेशन लगाएगी. इसके अलावा फ्रेंचाइजी भी देगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजी से बढ़ेंगी इलेक्ट्रिक वाहन

कंपनी के अध्‍यक्ष व CEO मनीश शर्मा ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्‍या में जबरदस्‍त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. पैनासोनिक इन वाहनों के लिए चार्जिंग स्‍टेशन लगाने का काम करेगी ताकि कोई भी अपना वाहन कहीं भी चार्ज कर सके.

यहां खुलेंगे स्‍टेशन

कंपनी पहले दिल्‍ली, पुणे, बेंगलुरु, चेन्‍नै, अमरावति, हैदराबाद, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में चार्जिंग स्‍टेशन हब बनाएगी. यहीं से इसका विस्‍तार होगा. कंपनी ने भारत में अपनी तरह की पहली स्मार्ट ईवी चार्जिंग सर्विस, निंबस लॉन्च किया है. इसके तहत फिजिकल कंपोनेंट जैसे चार्जिंग स्टेशन, स्वैप स्टेशन, ऑन बोर्ड चार्ज, टेलीमेटिक्स सिस्टम एवं वर्चुअल कंपोनेंट जैसे क्लाउड सर्विस, एनालिटिक्स, इंट्यूटिव डैशबोर्ड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेवाएं दी जाएंगी.

इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लॉन्‍च

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पहले चरण में, पैनासोनिक ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सर्विस प्रदाता के स्मार्ट ई एवं क्यूक्विक के साथ साझेदारी की, जिसके तहत पैनासोनिक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 150 स्मार्ट इ इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स और 25 क्यूक्विक 2 व्हीलर पर ईवी चार्जिंग सर्विस स्थापित करेगी.