Startups Launched in India in 2021: कोरोनाकाल में भी देशभर में साल 2021 में स्टार्टअप्स ने जबरदस्त जोश दिखाया. साल 2021 में 2,250 से ज्यादा स्टार्टअप शुरू हुए जो इससे एक साल पहले के मुकाबले 600 ज्यादा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, नैसकॉम और जिनोव की रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई. भारतीय प्रौद्योगिकी स्टार्टअप परिवेश: सफलता का वर्ष शीर्षक से जारी स्टडी में कहा गया कि निवेशकों का भरोसा बढ़ने के साथ स्टार्टअप डीप टेक्नोलॉजी का फायदा उठा रहे हैं और प्रतिभावान लोगों को खोज रहे हैं. इसके साथ ही भारत के टेक्नोलॉजी क्षेत्र के स्टार्टअप बेस लगातार बढ़ रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश अमेरिका से आ रहा

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में स्टार्टअप ने 24.1 अरब डॉलर जुटाए जो कोविड से पहले के लेवल के मुकाबले दोगुना है. साल 2020 की तुलना में हाई प्राइस वाले सौदे तीन गुना बढ़ गए जो निवेशकों के भरोसे को दिखाता है और बताता है कि एक्टिव ‘एंजल’ निवेशक जोखिम लेने को तैयार हैं. स्टार्टअप में सबसे ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश अमेरिका से आ रहा है, बाकी की दुनिया की हिस्सेदारी भी इसमें बढ़ रही है. करीब 50 फीसदी सौदों में कम से कम एक निवेशक भारतीय मूल का है.

भारतीय स्टार्टअप का भविष्य 2022 में और भी उज्ज्वल

नैसकॉम की अध्यक्ष देबजानी घोष ने कहा कि भारतीय स्टार्टअप परिवेश का 2021 का प्रदर्शन सबूत है विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप के जुझारूपन और समर्पण का. इस परिवेश ने शानदार ग्रोथ की और यह भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था की ग्रोथ में अहम योगदान देने वाली बन गई है. घोष ने कहा कि रिकॉर्ड तोड निवेश और यूनिकॉर्न कंपनियों (एक अरब डॉलर से ज्यादा वैल्युएशन वाले स्टार्टअप) की संख्या बढ़ने के साथ भारतीय स्टार्टअप (Startups Launched in India in 2021) का भविष्य 2022 में और भी उज्ज्वल दिखाई दे रहा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

भारतीय स्टार्टअप के लिए शानदार वर्ष रहा 2021

जिनोव के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पारी नटराजन ने कहा कि ब्रिटेन, अमेरिका, इजराइल और चीन की तुलना में 2021 भारतीय स्टार्टअप के लिए शानदार वर्ष रहा है जहां सौदों और स्टार्टअप की संख्या के मामले में ग्रोथ रेट सबसे ज्यादा रही. देश में स्टार्टअप के स्थापित केंद्र जैसे कि दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद और मुंबई का योगदान 71 फीसदी है.