अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat Mission) मिशन के जरिए यह सपना सच हो सकता है. इस योजना के तहत बिजनेस शुरू करने के लिए Loan मिल रहा है. इसके जरिए सरकार बंद हुए धंधे या कारोबार को फिर से खड़ा करने का मौका दे रही है. लेकिन पहले आपको यह तय करना है कि कौन सा बिजनेस आपके लिए मुफीद है. आज हम बात करेंगे ऐसे 7 ऑनलाइन काम का, जिसे घर से ही शुरू किया जा सकता है और वह भी कम खर्च में.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1- ब्रेड बनाने का व्यवसाय (Bread Making Business)

Start Business in India : ब्रेड बनाने का काम घर से शुरू कर सकते है. इसमें ज़्यादा समय नहीं लगता है. इसे बनाकर आप बेकरी या फिर बाजार में सप्‍लाई कर सकते हैं. इसमे ज़्यादा निवेश की भी ज़रूरत नहीं है. Lockdown के बाद ब्रेड खाने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है. इसे घर से शुरू करने में 10,000 रुपए की जरूरत पड़ती है. ब्रेड बनाने के लिए जरूरी समाग्री : गेहूं का आटा या फिर मैदा, नमक, चीनी, पानी, बेकिंग पाउडर या ईस्ट, ड्राई फूड और मिल्क पाउडर

2- ब्‍लॉग से कमाई (Income from Blog)

Start Business in Bihar : अगर आप Writer बनना चाहते हैं तो आप ब्लॉगिंग से भी पैसे कमा सकते हैं. लिखने की स्किल है तो उठाइए Laptop और शुरुआत करिए. अगर आप बड़े स्तर पर ब्लॉगिंग शुरू करते हैं तो खुद की वेबसाइट भी बनवा सकते हैं. इसके प्रमोशन के लिए तमाम चैनल मौजूद हैं. इससे आपकी कुछ ही महीनों में कमाई शुरू हो जाएगी.

3- Youtube channel (Start Your Youtube Channel)

Start Business in NCR : Youtube चैनल से आज बड़े क्‍या बच्‍चे तक करोड़ों रुपए की कमाई कर रहे हैं. ऐसा ही एक बच्‍चा है- रेयान जिसकी कमाई (Ryan Kaji Income) सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. उसकी कमाई करोड़ों रुपयों में है. Forbes List में Youtube के जरिए इस बच्‍चे ने सबसे ज्यादा कमाई की है. इस लिस्ट में 200 करोड़ की कमाई इस 9 साल के बच्चे रेयान ने की है. रेयान यू-ट्यूब पर अपने वीडियो अपलोड करता है और करोड़ों रुपये कमाता है. Youtube पर वीडियो बनाकर अच्छे-खासे पैसे कमाए जा सकते हैं. बस आप क्रिएटिव होने चाहिए. भारत में हजारों ऐसे चैनल हैं, जो घर बैठे अच्छा पैसा कमा रहे हैं.

4- Advertisement बनाना

Start Business in Uttar Pradesh : एडवरटाइज़िंग कैंपेन डेवलपर यह पूरी तरह से ऑनलाइन बिजनेस है. इसके लिए आपको ट्रेनिंग की जरूरत होगी और फिर एक वेबसाइट बनाकर अपना काम शुरू किया जा सकता है. Google करने पर आपको कई ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगी जो इसे सिखाने का कोर्स कराती हैं. ये कोर्स 21 दिन से लेकर 3 महीने तक के होते हैं. इसके बाद आप Digital Promotion से जुड़ सकते हैं.

5- Online Classes 

Start Business in Delhi : अगर आप अच्‍छे स्‍कॉलर हैं तो ऑनलाइन कोर्स (Start Your Online Classes) शुरू कर सकते हैं. बैंक, SSC से लेकर सिविल सर्विस की तैयारी ऑनलाइन भी हो रही है. कई सारे प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जो सिर्फ ऑनलाइन कोर्स से कई करोड़ का टर्नओवर बना रहे हैं. इसे शुरू करने में भी खास लागत नहीं आएगी.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें