दिग्‍गज IT कंपनी Microsoft उत्‍तर प्रदेश में बड़ा निवेश करने की तैयारी में है. उत्तर प्रदेश के एमएसएमई (MSME) और निवेश-निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने इसका ऐलान किया है. उन्‍होंने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट इंडिया यहां निवेश करने जा रही है. कंपनी प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 4000 लोगों की क्षमता का कैंपस बनाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने यूपी में विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी हब बनाने पर सहमति दी है. माइक्रोसॉफ्ट इंडिया का हैदराबाद और बेंगलुरु में कैंपस है. कंपनी ने हैदराबाद में 5000 और बेंगलुरु में 2000 लोगों की क्षमता का कैंपस बनाया है. वहीं ग्रेटर नोएडा में कंपनी 4000 लोगों की क्षमता का कैंपस बनाएगी. सिद्धार्थनाथ सिंह के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट को कैंपस लगाने के लिए राज्य सरकार रेड कारपेट की सुविधा देगी.

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के एमडी और कारपोरेट प्रेसिडेंट राजीव कुमार के साथ बातचीत में निवेश प्रोत्साहन मंत्री ने कहा कि यूपी में माइक्रोसॉफ्ट का कैंपस बनने से तकनीकी क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा. 

माइक्रोसॉफ्ट की टीम ग्रेटर नोएडा में जल्द ही कैंपस बनाने के लिए जमीन देखेगी. इसके बाद कैंपस निर्माण शुरू हो जाएगा. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पहले ही TCS, Wipro जैसी बड़ी आईटी कंपनियां अपना कैंपस बना रही हैं.

Zee Business Live TV

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जेवर एयरपोर्ट के पास इलेक्ट्रॉनिक सिटी बना रही है. इस सिटी में स्थापित होने वाली इकाइयों को सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी. इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने 83 खुदरा स्टोर स्थायी तौर पर बंद करने की घोषणा की थी. कंपनी ने कहा था कि वह अपने ऑनलाइन स्टोर पर फोकस करेगी और टीम के सदस्य माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेट केंद्रों से ग्राहकों की सेवा जारी रखेंगे.

कंपनी microsoft.com पर अपने डिजिटल स्टोरफ्रंट्स और एक्सबॉक्स-विंडोज में स्टोर्स में निवेश जारी रखेगी, जहां हर महीने 190 मार्केट्स में 1.2 अरब से अधिक लोग पहुंचते हैं.